• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Kerala, corona, coronavirus, lockdown, death
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 9 जुलाई 2021 (20:47 IST)

केरल में कोरोना के 13,563 नए मामले, 130 की मौतें

Kerala
एक तरफ कई राज्‍यों में लॉकडाउन हटाकर छूट दी जा रही है, वहीं केरल में कोरोना के मामलों में ग‍िरावट नहीं आ रही है। यहां शुक्रवार को 10 हजार से ज्‍यादा मामले सामने आए, जबकि 130 लोगों की मौत हो गई।

तिरुवनंतपुरम, केरल में शुक्रवार कोरोना के 13, 563 नए मामले सामने आए जबकि 130 लोगों की मौत हो गई। जिससे राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 30,39,029 और मृतकों की संख्या 14,380 हो गई।

मलप्पुरम में सबसे अधिक 1,962 मामले आए, इसके बाद कोझिकोड में 1,494 और कोल्लम में 1,380 मामले आए।

स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने एक विज्ञप्ति में कहा कि संक्रमितों में 57 स्वास्थ्य कर्मी शामिल हैं। उन्होंने कहा कि राज्य में पिछले 24 घंटों में 1,30,424 नमूनों की जांच की गई है, जिससे जांच किए गए नमूनों की कुल संख्या बढ़कर 2,41,76,318 हो गई।

इस बीच, शुक्रवार को 10,454 लोग इस बीमारी से ठीक हो गए, जिससे ठीक होने वालों की कुल संख्या 29,11,054 हो गई। राज्य में फिलहाल 1,13,115 लोगों का इलाज चल रहा है। राज्य में 3,87,496 व्यक्ति निगरानी में हैं।
ये भी पढ़ें
हरियाणा में भी खुलेंगे स्कूल और कॉलेज, सरकार ने शुरू की तैयारी