शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Sanitized 7-storey building in Mumbai after remors of Corona virus
Written By
Last Modified: मंगलवार, 17 मार्च 2020 (15:29 IST)

Corona का खौफ, मुंबई में 7 मंजिला इमारत को कराया सेनेटाइज

Corona का खौफ, मुंबई में 7 मंजिला इमारत को कराया सेनेटाइज - Sanitized 7-storey building in Mumbai after remors of Corona virus
मुंबई। महाराष्ट्र सचिवालय में मंगलवार को एक अधिकारी के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की अफवाह के बाद दहशत फैल गई। इसके बाद अधिकारियों ने 7 मंजिला इमारत को सेनेटाइज कराया।
 
एक अधिकारी ने बताया कि वरिष्ठ अधिकारी के कुछ रिश्तेदार कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए, लेकिन संबंधित अधिकारी को जांच में संक्रमित नहीं पाया गया है। उन्होंने बताया कि संबंधित अधिकारी को छुट्टी पर भेज दिया गया है और बचाव उपाय के तहत इमारत को सेनेटाइज करने का अभियान चलाया गया है।
 
अधिकारी ने बताया कि हर तल के विभागों की सीढ़ियों की रेलिंग, स्वचालित सीढ़ियों और कुर्सियों को साफ करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही कर्मचारियों के लिए सेनेटाइजर की व्यवस्था की गई है।
 
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोतरी के मद्देनजर राज्य सरकार ने पहले ही मंत्रालय में आगंतुकों के प्रवेश पर रोक लगाई हुई है।