शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Review of reports of blood clotting caused by AstraZeneca vaccine
Written By
Last Updated : गुरुवार, 18 मार्च 2021 (17:39 IST)

COVID-19 : क्या AstraZeneca Vaccine के कारण खून के थक्के जमते हैं, जल्द होगा खुलासा

COVID-19 : क्या AstraZeneca Vaccine के कारण खून के थक्के जमते हैं, जल्द होगा खुलासा - Review of reports of blood clotting caused by AstraZeneca vaccine
लंदन। यूरोप का शीर्ष चिकित्सा नियामक इस संबंध में अपना निर्णय लेगा कि क्या एस्ट्राजेनेका कोरोनावायरस (Coronavirus) टीके के कारण खून के थक्के जमने का कोई सबूत है। विश्व, नियामक के इस संबंध में फैसले का इंतजार कर रहा है।

कई देशों के कुछ लोगों में टीका दिए जाने के बाद खून के थक्के बनने की समस्या देखी गई थी, जिसे लेकर जांच की जा रही है। यूरोपियन मेडिसिन एजेंसी (ईएमए) की विशेषज्ञ समिति अपनी जांच के परिणामों की घोषणा करने वाली है।

गौरतलब है कि यह टीका लगाए जाने के बाद रक्त के थक्के जमने की खबरों को लेकर इस सप्ताह के शुरू में जर्मनी, फ्रांस, स्पेन और इटली समेत 12 से अधिक देशों ने एस्ट्राज़ेनेका कोविड टीके के इस्तेमाल को अस्थाई रूप से रोक दिया था।

इस बीच, एस्ट्राजेनेका और विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा है कि इस बारे में कोई साक्ष्य नहीं है कि इस टीके से रक्त के थक्के जमने के मामले बढ़े हैं। ईएमए के कार्यकारी निदेशक एमर कुक ने मंगलवार को कहा था कि एजेंसी इस बात से पूरी तरह से सहमत है कि एस्ट्राजेनेका की खुराक खतरों को कम कर देती है, हालांकि इस बारे में आकलन जारी है।(भाषा)
ये भी पढ़ें
New vehicle scrappage policy का नितिन गडकरी ने किया ऐलान, बताया जनता का कैसे होगा फायदा, जानिए क्या है पॉलिसी