गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Remdesivir injection being sent by helicopter in Madhya Pradesh
Written By Author विकास सिंह
Last Updated : गुरुवार, 15 अप्रैल 2021 (12:40 IST)

मध्यप्रदेश में हेलिकॉप्टर से भेजे जा रहे रेमडेसिवीर इंजेक्शन,भिलाई से ट्रेन से आएगी ऑक्सीजन

इंदौर से हेलिकॉप्टर से कई जिलों रेमडेसिवीर इंजेक्शन की हो रही सप्लाई

मध्यप्रदेश में हेलिकॉप्टर से भेजे जा रहे रेमडेसिवीर इंजेक्शन,भिलाई से ट्रेन से आएगी ऑक्सीजन - Remdesivir injection being sent by helicopter in Madhya Pradesh
भोपाल। कोरोनावायरस से गंभीर रुप से संक्रमित लोगों को सही समय पर रेमडेसिवीर इंजेक्शन उपलब्ध कराने के लिए सरकार अब जिलों में हेलिकॉप्टर के जरिए इंजेक्शन भेज रही है। आज इंदौर एयरपोर्ट पहुंचे कुल 9264 रेमडेसिवीर इंजेक्शन को चौपर से भोपाल,रतलाम,खंडवा भेजा जा रहा है। रेमडेसिवीर के 200 बॉक्स में से 42 बॉक्स भोपाल, 7 रतलाम और 4 खंडवा पहुंचाए जाएंगे। इसी तरह स्टेट प्लेन से 19 बॉक्स ग्वालियर, 18 रीवा, 39 जबलपुर और 14 सागर पहुंचाये जाएंगे‌। वहीं 57 रेमडेसिवीर इंजेक्शन के बॉक्स इंदौर के लिए रखे जाएंगे। 
 
इससे पहले बुधवार को प्रदेश में कुल 3,890 यूनिट रेमडेसिविर इंजेक्शन की आपूर्ति की गई है। वहीं विभिन्न अस्पतालों में 275 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की उपलब्धता है। नियंत्रक, खाद्य एवं औषधि प्रशासन पी.नरहरि के मुताबिक रेमडेसिविर इंजेक्शन के निर्माताओं को मध्यप्रदेश में इनकी सप्लाई बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही इंजेक्शन के अवैध विक्रय, एम.आर.पी से अधिक मूल्य पर बिक्री तथा कालाबाजारी न हो इसके लिए औषधि निरीक्षकों द्वारा निरीक्षण किया जा रहा है। 
भिलाई से ट्रेन से आएगी ऑक्सीजन-मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की लगातार बढ़ती संख्या के बाद अब ऑक्सीजन का संकट खड़ा हो गया है। प्रदेश में ऑक्सीजन की कमी को पूरा करने के लिए छत्तीसगढ़ के भिलाई स्टील प्लांट से आज से 90 टन ऑक्सीजन भेजी जाएगी। गौरतलब है कि एक दिन पहले ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धमेंद्र प्रधान से ऑक्सीजन भेजे जाने को लेकर बात की थी। 

वहीं बढ़ती ऑक्सीजन की मांग को पूरा करने के लिए प्रदेश में नई 8 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर यूनिट भी लग रही हैं। उज्जैन, शिवपुरी, सिवनी और खंडवा में यह शुरू हो गई हैं। शेष चार जिले मंदसौर, रतलाम, मुरैना और जबलपुर में लग रही हैं। ऑक्सीजन कंसंट्रेटर यूनिट से हवा से ऑक्सीजन को पृथक कर मरीजों के लिए उपयोग किया जाता है। इसके साथ ही एक अन्य कंसंट्रेटर उपकरण रोगियों के चेहरे पर लगाकर उपयोग में लाया जा रहा है। प्रदेश में अभी 180 कंसंट्रेटर हैं। इसके अलावा 750 कंसंट्रेटर अतिरिक्त मिल रहे हैं। कुल 2 हजार कंसंट्रेटर का अनुरोध किया गया है, जिसकी आपूर्ति हो रही है।