सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Raghav Chadha coronavirus
Written By
Last Modified: गुरुवार, 11 मार्च 2021 (12:01 IST)

आप नेता राघव चड्ढा कोरोनावायरस से संक्रमित

आप नेता राघव चड्ढा कोरोनावायरस से संक्रमित - Raghav Chadha coronavirus
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (AAP) नेता एवं दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष राघव चड्ढा ने गुरुवार को बताया कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। चड्ढ़ा ने बताया कि उनमें अभी तक संक्रमण के कोई गंभीर लक्षण नहीं हैं लेकिन वह एहतियाती तौर पर कुछ दिन तक पृथक-वास में रहेंगे।
 
आप के प्रवक्ता ने ट्वीट किया ‍कि मैं आप सभी को बताना चाहूंगा कि मैं कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया हूं। मैं पिछले कुछ दिनों में प्रत्यक्ष रूप से मेरे सम्पर्क में आए सभी लोगों से अनुरोध करता हूं कि अगर आपको कोई भी लक्षण दिखाई दे तो आप अपनी जांच कराएं और सभी एहतियाती उपाय करें। खुद को और दूसरों को सुरक्षित रखना तथा वायरस को और फैलने से रोकना हमारी जिम्मेदारी है।
 
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, दिल्ली में अब कुल संक्रमितों की संख्या 6,42,030 हो गई है। इनमें से 6,29,199 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं, अब तक 10,931 लोगों की मौत हो चुकी है। साथ ही एक्टिव मरीजों की संख्या भी बढ़कर 1900 तक पहुंच गई है।