शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. PM Modi takes 2nd dose of Corona vaccine
Written By
Last Updated : गुरुवार, 8 अप्रैल 2021 (08:58 IST)

पीएम मोदी ने वैक्सीन की दूसरी खुराक ली, कहा-कोरोना को हराने के लिए टीका जरूरी

पीएम मोदी ने वैक्सीन की दूसरी खुराक ली, कहा-कोरोना को हराने के लिए टीका जरूरी - PM Modi takes 2nd dose of Corona vaccine
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को दिल्ली के एम्स अस्पताल में कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज ली। प्रधानमंत्री ने वैक्सीन की पहली डोज 1 मार्च को ली थी।
नरेंद्र मोदी ने भारत बायोटेक द्वारा निर्मित स्वदेशी कोवैक्सीन का टीका लगवाया है। मोदी को जिन दो नर्सों ने प्रधानमंत्री को टीका लगाया वे पुडुचेरी की पी निवेदा और पंजाब से निशा शर्मा हैं। निवेदा एक मार्च को उन्हें टीका लगाने वालों में भी शामिल थीं।

पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि आज एम्स में मैंने वैक्सीन की दूसरी खुराक ली। वायरस को हराने के लिए हमारे पास उपलब्ध कुछ तरीकों में से वैक्सीनेशन भी एक हैं। यदि आप वैक्सीन लेने के लिए पात्र हैं तो CoWin.gov.in वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करें और अपना टीका लगवाएं।

उल्लेखनीय है कि देश में अब तक 9 करोड़ से ज्यादा लोग कोरोना वैक्सीन की डोज ले चुके हैं। इनमें फ्रंटलाइन वर्कर्स, 60 साल से ज्यादाउम्र के बुजुर्गों के साथ ही 45 वर्ष पार के लोग भी शामिल है।