शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Panic due to oxygen leak in Siliguri hospital
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 21 मई 2021 (15:05 IST)

सिलीगुड़ी के अस्पताल में ऑक्सीजन रिसाव से दहशत

सिलीगुड़ी के अस्पताल में ऑक्सीजन रिसाव से दहशत - Panic due to oxygen leak in Siliguri hospital
सिलीगुड़ी। सिलीगुड़ी स्थित उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में शुक्रवार को सुबह ऑक्सीजन रिसाव होने से कोरोनावायरस (Coronavirus) कोविड-19 रोगियों और उनके परिवारों के बीच दहशत पैदा हो गई।

अस्पताल के अधीक्षक डॉ संजय मलिक ने बताया कि घटना सुबह करीब 9.15 बजे की है जब कोविड ब्लॉक में गहन चिकित्सा इकाई (सीसीयू) को ऑक्सीजन की आपूर्ति करने वाले एक पाइप में रिसाव देखा गया। इससे कमरे में ऑक्सीजन भर गई और रोगियों के बीच दहशत फैल गई, जिन्हें लगा कि आग लग गई है।

इससे कोविड रोगियों ने घबराहट में भागना शुरू कर दिया और अफरातफरी मच गई। रोगियों के परिजन समेत अनेक लोग ब्लॉक के बाहर जमा हो गए। कुछ ही समय बाद दमकल विभाग को सूचित किया गया और दो दमकल वाहनों को मौके पर भेजा गया। अधिकारियों के मुताबिक, कुछ देर के लिए ऑक्सीजन आपूर्ति रोककर स्थिति को नियंत्रण में लाया गया।

मलिक के अनुसार, घटना के समय सीसीयू में सात रोगी थे। उन्हें सुरक्षित निकालकर दूसरे ब्लॉक में पहुंचाया गया। अधिकारियों के अनुसार, घटना में कोई घायल नहीं हुआ और किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है। बाद में रिसाव को ठीक करके स्थिति सामान्य कर ली गई।(भाषा)
ये भी पढ़ें
कोरोना के इलाज में स्टेरॉयड के काफी गलत इस्तेमाल से ब्लैक फंगस बनी महामारी,कमजोर इम्युनिटी वालों को ज्यादा खतरा : प्रो. सरमन सिंह