शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Only 79 patients corona report positive out of 1055 samples in Indore
Written By वेबदुनिया न्यूज डेस्क
Last Modified: शनिवार, 16 मई 2020 (01:40 IST)

इंदौर में 1055 सैंपलों में से केवल 79 मरीजों की Corona रिपोर्ट पॉजिटिव, सिर्फ 1 मौत

इंदौर में 1055 सैंपलों में से केवल 79 मरीजों की Corona रिपोर्ट पॉजिटिव, सिर्फ 1 मौत - Only 79 patients corona report positive out of 1055 samples in Indore
इंदौर। शुक्रवार रात जारी फाइनल मेडिकल बुलेटिन के अनुसार शहर में कुल 1055 सैंपलों की जांच रिपोर्ट में 976 मरीज निगेटिव निकले जबकि 79 मरीजों की कोरोना वायरस रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। 1 नई मौत के बाद शहर में कुल मृतक संख्या 99 हो गई है। 79 नए मरीजों के मिलने के बाद अब कुल कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 2378 पर पहुंच गया है।
 
जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर प्रवीण जड़िया ने मेडिकल बुलेटिन में बताया कि शुक्रवार को प्राप्त कुल कोरोना सैंपलों की संख्या 1529 रही। अब विभिन्न अस्पतालों में उपचाररत कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 1179 हो गई है। 
 
उन्होंने कहा कि शुक्रवार को स्वस्थ होने के बाद 2 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया। अब तक विभिन्न अस्पतालों से कुल डिस्चार्ज कोरोना मरीजों का आंकड़ा 1100 हो गया है। आज संस्थागत क्वारेंटाइन (मैरेज गार्डन, हॉस्टल) से 55 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया। इस तरह यहां से मुक्त होने वाले कुल व्यक्तियों की संख्या 2061 हो गई है।
 
अरबिंदो अस्पताल (सैम्स) यलो श्रेणी में भी चिन्हित : अरबिंदो अस्पताल (सैम्स) कोविड-19 वायरस से मिलते-जुलते लक्षण वाले मरीजों के इलाज के लिए यलो श्रेणी में भी चिन्हित किया गया है। यह अस्पताल कोविड-19 वायरसग्रस्त मरीजों के इलाज के लिए रेड श्रेणी में भी चिन्हित है।
 
कलेक्टर मनीष सिंह ने कहा कि कोविड-19 वायरस से मिलते-जुलते लक्षण वाले मरीजों हेतु एक व्यवस्थित ओपीडी अरबिंदो अस्पताल में संचालित की जाएगी, जिससे कि पीड़ित मरीज यहां आकर ओपीडी में बैठे हुए चिकित्सकों को अपनी समस्या बता सकें।
ये भी पढ़ें
Live update : दुनियाभर में 3 लाख 7 हजार से ज्यादा लोगों की मौत