गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. on april 27 pm modi will meet with chief ministers of all states
Written By
Last Modified: बुधवार, 22 अप्रैल 2020 (21:45 IST)

PM मोदी 27 अप्रैल को मुख्यमंत्रियों से कोरोना के खिलाफ अगली रणनीति पर करेंगे चर्चा

PM मोदी 27 अप्रैल को मुख्यमंत्रियों से कोरोना के खिलाफ अगली रणनीति पर करेंगे चर्चा - on april 27 pm modi will meet with chief ministers of all states
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 अप्रैल को सुबह में राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग पर चर्चा करेंगे। आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी। 
 
समझा जाता है कि इसमें कोरोना वायरस के खिलाफ आगे की लड़ाई के बारे में चर्चा हो सकती है । कोविड-19 के प्रसार के बाद राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग पर प्रधानमंत्री मोदी की यह तीसरी बैठक होगी। 
 
मुख्यमंत्रियों के साथ प्रधानमंत्री का पिछला संवाद 11 अप्रैल को हुआ था जिसमें अधिकांश मुख्यमंत्रियों ने 21 दिनों के लॉकडाउन को बढाने की मांग की थी।

इसके बाद ही प्रधानमंत्री ने 14 अप्रैल को राष्ट्र के नाम संबोधन में लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ाने की घोषणा की थी।  इससे पहले प्रधानमंत्री ने राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ 20 मार्च को चर्चा की थी।
 
ग्राम पंचायतों को संबोधित करेंगे : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 अप्रैल को देश की ग्राम पंचायतों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित करेंगे। इस अवसर पर वे ई-ग्राम स्वराज पोर्टल और मोबाइल एप का शुभारंभ भी करेंगे।

पंचायती राज मंत्रालय की विज्ञप्ति के अनुसार 24 अप्रैल को हर वर्ष राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के रूप में मनाया जाता है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
जियो से सौदे के बाद फेसबुक का बयान, प्रतिस्पर्धा के लिए दोनों के लिए खुला है बाजार