शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Now DM will have Delhi government hospital, Municipal corporation command
Written By
Last Modified: बुधवार, 17 जून 2020 (16:53 IST)

COVID-19 : दिल्ली सरकार के अस्पताल, नगर निगम की कमान अब डीएम के पास

COVID-19 : दिल्ली सरकार के अस्पताल, नगर निगम की कमान अब डीएम के पास - Now DM will have Delhi government hospital, Municipal corporation command
नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में कोरोनावायरस (Coronavirus) महामारी से प्रभावी तरीके से निपटने के लिए दिल्ली सरकार के अस्पतालों के प्रमुख, नगर निगमों के उपायुक्त और पुलिस के डीसीपी अब जिलाधिकारियों की कमान में काम करेंगे।

दिल्ली के मुख्य सचिव विजय देव ने सभी जिलाधिकारियों (डीएम) को अपने-अपने जिलों में समग्र कमान रखने का अधिकार दिया है और विभिन्न अधिकारियों को उनके आदेशों को लागू करना होगा। देव दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की राज्य कार्यकारी समिति के अध्यक्ष भी हैं।

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की रविवार को उपराज्यपाल अनिल बैजल और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ हुई बैठक के बाद यह कदम उठाया गया है। देव द्वारा जारी आदेश के अनुसार, डीएम कोविड-19 से संबंधित सभी गतिविधियों के प्रबंधन और पर्यवेक्षण के लिए प्रशासनिक प्रमुख के रूप में काम करेंगे।
आदेश में कहा गया है कि जिले में एकीकृत कमान और नियंत्रण होगा और दिल्ली पुलिस के सभी डीसीपी, नगर निगमों के उपायुक्त, अन्य विभागों के जिला प्रमुख और दिल्ली सरकार के सभी अस्पतालों के प्रमुख संबंधित डीएम को रिपोर्ट करेंगे।(भाषा) 
ये भी पढ़ें
UP में Coronavirus से एक दिन में सर्वाधिक 30 लोगों की मौत, मृतक संख्या 465 हुई