रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. New 796 cases of corona virus were reported in India
Written By
Last Modified: सोमवार, 13 अप्रैल 2020 (19:03 IST)

भारत में 24 घंटे में कोरोना वायरस के नए 796 मामले सामने आए, 35 की मौत

भारत में 24 घंटे में कोरोना वायरस के नए 796 मामले सामने आए, 35 की मौत - New 796 cases of corona virus were reported in India
नई दिल्ली। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार सोमवार को पिछले 24 घंटों के दौरान देश में कोरोना संक्रमण के 796 नए मामले सामने आए हैं और इस अवधि में 35 मरीजों की मौत हो गई।
 
स्वास्थ्य मंत्रालय में संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि देश में कोरोना से संक्रमण के कुल मरीजों की संख्या 9152 हो गई है, जबकि इससे मरने वालों की संख्या 308 पर पहुंच गई है। अग्रवाल ने कहा कि अब तक 857 मरीजों को इलाज के बाद स्वस्थ होने पर अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। इनमें पिछले 24 घंटों में स्वस्थ होने वाले 141 मरीज भी शामिल हैं।
 
उन्होंने कहा कि देश में संक्रमण को रोकने के लिए लॉकडाउन के दौरान जिला स्तर पर किए गए प्रयासों का परिणाम मिलना शुरु हो गया है। अग्रवाल ने कहा कि इसी का नतीजा है कि संक्रमण से प्रभावित देश के 15 राज्यों के 25 जिलों में पिछले 14 दिनों में संक्रमण का कोई मामला सामने नहीं आया है।
 
अग्रवाल ने कहा कि इन जिलों में महाराष्ट्र का बूंदिया, छत्तीसगढ़ के दुर्ग और बिलासपुर, केरल में वायनाड, मणिपुर में इंफाल पश्चिम और बिहार में पटना, नालंदा एवं मुंगेर जिले शामिल हैं।
 
संवाददाता सम्मेलन में गृह मंत्रालय की संयुक्त सचिव पुण्य सलिला श्रीवास्तव ने बताया कि मंत्रालय ने सभी राज्य सरकारों से आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए मालवाहक वाहनों की आवाजाही को अबाध बनाने को कहा है। साथ ही मंत्रालय ने आवश्यक वस्तुओं के उत्पादन से जुड़ी औद्योगिक इकाईयों और लघु, मध्यम एवं सूक्ष्म श्रेणी के उद्यमों को भी सुचारु बनाए रखने के उपाय करने को कहा है।
 
इस दौरान भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के वरिष्ठ वैज्ञानिक रमन आर गंगाखेड़कर ने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि के लिए अब तक 2,06,213 परीक्षण किए जा चुके हैं। इनमें पिछले 24 घंटों के दौरान 156 सरकारी प्रयोगशालाओं में किए गए 14,855 परीक्षण और निज क्षेत्र की 69 प्रयोगशालाओं में किए गए 1913 परीक्षण भी शामिल हैं।
 
गंगाखेड़कर ने देश में पर्याप्त परीक्षण सुविधाएं उपलब्ध होने का विश्वास व्यक्त करते हुए कहा, ‘हमारे पास अगले छह सप्ताह तक परीक्षण करने के पर्याप्त भंडार मौजूद हैं।’ कोरोना के परीक्षण की त्वरित जांच करने वाली किट की चीन से आपूर्ति के सवाल पर उन्होंने बताया कि जांच किट की पहली खेप चीन से 15 अप्रैल को पहुंचने की संभावना है।
ये भी पढ़ें
Corona के कारण भारत में फंसे विदेशी नागरिकों का वीजा 30 अप्रैल तक बढ़ाया