शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. More than 13.95 lakh deaths due to corona in the world
Written By
Last Updated : मंगलवार, 24 नवंबर 2020 (11:35 IST)

Corona World Update: विश्व में कोरोना से 13.95 लाख से अधिक की मौत, भारत में 37,975 नए मामले

Corona World Update: विश्व में कोरोना से 13.95 लाख से अधिक की मौत, भारत में 37,975 नए मामले - More than 13.95 lakh deaths due to corona in the world
वॉशिंगटन/ रियो डि जेनेरो/ नई दिल्ली। वैश्विक महामारी कोरोनावायरस (कोविड-19) दुनियाभर में 13.95 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है और इससे संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या लगातार तेजी से बढ़ते हुए 5.91 करोड़ के पार हो गई है।
 
कोरोना संक्रमितों की संख्या के मामले में अमेरिका पहले, भारत दूसरे और ब्राजील तीसरे स्थान पर स्थान पर है, वहीं इस संक्रमण से तेजी से मुक्त होने वाले लोगों की संख्या के मामलों में भारत, ब्राजील और अमेरिका क्रमश: पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं।
अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केंद्र (सीएसएसई) की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार विश्व के 191 देशों में कोरोनावायरस से अब तक 5,91,28,645 लोग संक्रमित हुए हैं और 13,95,858 लोगों की मौत हुई है। कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित अमेरिका में अब तक 1,24,14,292 लोग संक्रमित हुए हैं और 2,57,651 मरीजों की मौत हुई है।
 
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से मंगलवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 37,975 नए मामले सामने आए और संक्रमितों की संख्या 91.77 लाख के पार पहुंच गई जबकि स्वस्थ होने वालों की संख्या 86.04 लाख से अधिक हो गई है। इस दौरान 480 और मरीजों की मौत के साथ मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1,34,218 हो गया। देश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या में 4819 की घटने के बाद अब सक्रिय मामले 43,8667 हो गए है।
ब्राजील कोरोना संक्रमितों के मामले में तीसरे स्थान पर और इससे मुक्ति पाने और मृतकों के आंकड़े में दूसरे स्थान पर है। देश में कोरोनावायरस की चपेट में आने वाले लोगों की संख्या 60.87 लाख से पार हो गई है जबकि 1,69,485 लोगों की मौत हो चुकी हैं।
 
फ्रांस में 21.95 लाख से अधिक लोग इससे प्रभावित हैं और 49,312 मरीजों की मौत हो चुकी है। रूस में कोरोना से संक्रमित होने वालों की संख्या 20.96 लाख को पार कर गई है और अब तक 36,192 लोगों की मौत हो गई है। स्पेन में इस महामारी से अब तक 15.82 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं तथा 43,131 लोगों की मौत हुई है।
ब्रिटेन में अभी तक करीब 15.31 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं तथा 55,327 लोगों की मौत हो चुकी है। यूरोपीय देश इटली में 14.31 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं तथा 50,453 लोगों की मौत हुई है। 
अर्जेंटीना में कोविड-19 से अब तक 13.74 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं तथा 37,122 लोगों की मौत हो चुकी है। कोलंबिया में इस जानलेवा वायरस से अब तक 12.54 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हुए हैं तथा 35,479 लोगों ने जान गंवाई है। मेक्सिको में कोरोना से अब तक 10.49 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हुए हैं और 101,926 लोगों की मौत हो चुकी है।
पेरू में इस वायरस से अब तक 9.49 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं और 35,595 लोगों की मौत हो चुकी है। जर्मनी में इस वायरस की चपेट में 9.46 लाख से अधिक लोग आ चुके हैं तथा 14,277 लोगों की मौत हुई है। पोलैंड में संक्रमण के 8.76 लाख से ज्यादा मामले सामने आए हैं तथा 13,774 लोगों की मौत हो गई है। ईरान में इस महामारी से अब तक 8.66 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं तथा 45,255 लोगों की मौत हो गई है। 
दक्षिण अफ्रीका में 7.69 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं तथा 20,968 लोग काल के गाल में समा गए हैं।
यूक्रेन में संक्रमितों की संख्या 6.53 से अधिक हो गई है तथा 11,423 लोगों की मौत हो चुकी है। 
बेल्जियम में कोरोना से 5.59 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं जबकि 15,755 लोगाें की मौत हो चुकी है। चिली में कोरोना से 5.42 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं तथा 15,106 लोगों की मौत हुई है। इराक में संक्रमितों की संख्या 5.37 लाख से अधिक और मृतकों का आंकड़ा 11,996 तक पहुंच गया है। इंडोनेशिया में संक्रमितों की संख्या 5.02 लाख से अधिक हो गई है और मृतकों का आंकड़ा 16,002 तक पहुंच गया है।
चेक गणराज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 4.96 लाख से अधिक हो गई है और मृतकों का आंकड़ा 7,360 तक पहुंच गया है। नीदरलैंड में कोरोना से 4.97 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं तथा 9,021 लोगों की मौत हुई है। तुर्की में कोरोना से अब तक 4.53 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं तथा 12,511 लोगों की मौत हुई है। बांग्लादेश में संक्रमितों की संख्या 4.49 लाख से अधिक हो गई है और 6,416 लोगों की मौत हो चुकी है। रोमानिया में कोरोनावायरस से 4.22 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं और 10,177 लोगों की मौत हुई है।
 
फिलीपींस में इस महामारी से अब तक करीब 4.20 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं तथा 8,173 लोगों की मौत हो चुकी है। पाकिस्तान में कोरोना से अब तक करीब 3.79 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हुए हैं तथा 7,744 लोगों की मौत हो चुकी है। सऊदी अरब में भी अब तक कोरोना से 3.55 लाख से अधिक मामले सामने आए हैं जबकि 5,796 लोगों की मौत हो चुकी हैं। कनाडा ने कोरोना के मामले में इसराइल को पीछे छोड़ दिया है और यहां संक्रमितों की संख्या 3.40 लाख से अधिक हो गई जबकि अब तक 11,570 लोगों की मौत भी हुई है। इसराइल में इस महामारी से अब तक लगभग 3.29 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं और 2,811 लोगों की जान जा चुकी है।
 
कोरोना से विश्व में हुईं मौतें : कोरोनावायरस से इक्वाडोर में 13,225, बोलीविया में 8,916, मिस्र में 6,560, स्वीडन में 6,416, चीन में 4,742, ग्वाटेमाला में 4,092, पनामा में 2,973 और होंडुरास में 2,859 लोगों की मौत हो चुकी है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
पीएम मोदी से बोले केजरीवाल- कोरोना की तीसरी लहर में प्रदूषण बड़ी वजह