मंगलवार, 17 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. More than 1.28 lakh people put Corona Vaccine on 8 May in Delhi
Written By
Last Modified: रविवार, 9 मई 2021 (20:34 IST)

दिल्ली : 8 मई को 1.28 लाख से ज्‍यादा लोगों को लगाई Corona Vaccine

दिल्ली : 8 मई को 1.28 लाख से ज्‍यादा लोगों को लगाई Corona Vaccine - More than 1.28 lakh people put Corona Vaccine on 8 May in Delhi
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) की विधायक आतिशी ने रविवार को कहा कि दिल्ली में शनिवार को 1.28 लाख से अधिक लोगों को कोरोनावायरस (Coronavirus) रोधी टीका लगाया गया।

आतिशी ने कहा कि दिल्ली में वर्तमान में 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों तथा स्वास्थ्य कर्मियों एवं अग्रिम मोर्चे के कर्मियों के लिए कोरोनावायरस टीके की 4.65 लाख खुराकें हैं, जबकि 18-44 आयु वर्ग के लिए 2.74 लाख खुराकें हैं।

उन्होंने कहा कि दिल्ली को अभी तक 18-44 आयुवर्ग के लिए कोरोनावायरस टीके की 5.5 लाख खुराकें मिली हैं और 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों और स्वास्थ्य कर्मियों एवं अग्रिम मोर्चे के कर्मियों के लिए 43 लाख से अधिक खुराकें मिली हैं।

उन्होंने कहा कि 8 मई को दिल्ली में 1,28,441 लोगों को टीका लगाया गया था। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में अब तक 38 लाख से अधिक खुराक दी गई हैं।(भाषा)