शुक्रवार, 29 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. moderna will charge governments between 25 and 37 dollar per dose of its coronavirus vaccine
Written By
Last Modified: रविवार, 22 नवंबर 2020 (20:46 IST)

जल्द आएगी Coronavirus Vaccine, Moderna कंपनी ने बताई कितनी होगी टीके की कीमत

जल्द आएगी Coronavirus Vaccine, Moderna कंपनी ने बताई कितनी होगी टीके की कीमत - moderna will charge governments between 25 and 37 dollar per dose of its coronavirus vaccine
वॉशिंगटन। अमेरिका की फार्मा कंपनी मॉडर्ना (Moderna) के कोरोनावायरस (COVID-19) महामारी को रोकने के लिए तैयार की जा रही प्रति टीके की कीमत 25 से 37 डॉलर (1800 से लेकर 2700 रुपए) के बीच होगी। कंपनी के मुख्य कार्यकारी (सीईओ) स्टीफेन बैन्सेल ने रविवार को जर्मन वेल्ट एम सोनमग अखबार को बताया कि वह यूरोपीय संघ के टीके की आपूर्ति के समझौते के करीब है।
बैन्सेल के अनुसार महामारी की गंभीरता को देखते हुए कोविड-19 मरीजों के लिए यह टीके का उचित मूल्य है। उन्होंने कहा कि आपूर्ति की मात्रा के आधार पर प्रति खुराक कीमत अलग-अलग होगी।
 
उन्होंने कहा कि कंपनी को इस वर्ष के अंत तक टीके की 2 करोड़ खुराक का उत्पादन करने की उम्मीद है और यूरोप को इस वर्ष तक यह ‘कम मात्रा’ में यूरोप के लिए उपलब्ध होगी। उन्होंने कहा कि कुछ दिनों के भीतर यूरोपीय संघ के साथ इसको लेकर समझौता होने की उम्मीद है।
उल्लेखनीय है कि सोमवार को कंपनी ने कोविड के तीसरे चरण के टीके को 94.5 प्रतिशत कारगर बताया था।