मंगलवार, 5 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. lockdown : delhi landlords pressurized for rent delhi police registers fir
Written By
Last Modified: शनिवार, 16 मई 2020 (18:02 IST)

दिल्ली : लॉकडाउन में किराया मांगने पर मकान मालिकों पर दर्ज हुई FIR

दिल्ली : लॉकडाउन में किराया मांगने पर मकान मालिकों पर दर्ज हुई FIR - lockdown : delhi landlords pressurized for rent delhi police registers fir
नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने कोरोना वायरस की वजह से लागू लॉकडाउन के दौरान छात्रों पर किराए के लिए दबाव बनाने के आरोप में मकान मालिकों के खिलाफ 9 प्राथमिकी दर्ज की हैं।

अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सभी 9 मामले उत्तर-पश्चिमी दिल्ली के मुखर्जी नगर थाने में दर्ज किए गए हैं। 
 
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि छात्रों ने शिकायत की थी कि उनके पास पैसे नहीं है और मकान मालिक किराए के लिए दबाव बना रहे हैं जिसके बाद मकान मालिकों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा-188 (सरकारी अधिकारी के आदेश की अवेहलना) के तहत मामले दर्ज किए गए।
 
उल्लेखनीय है कि मुखर्जी नगर को छात्रों को प्रशासनिक सेवा और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराने वाले कोचिंग संस्थानों के केंद्र के रूप में जाना जाता है। यहां पर अधिकतर छात्र दूसरे राज्यों के निवासी हैं और पीजी एवं किराए के मकानों में रहते हैं। (भाषा)