गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. lic policyholders given 30 day relaxation for premiums due in march april in wake of covid 19 distress
Written By
Last Updated : रविवार, 12 अप्रैल 2020 (19:00 IST)

LIC ने मार्च-अप्रैल की प्रीमियम जमा करने के लिए दिया 30 दिन का अतिरिक्त समय

LIC ने मार्च-अप्रैल की प्रीमियम जमा करने के लिए दिया 30 दिन का अतिरिक्त समय - lic policyholders given 30 day relaxation for premiums due in march april in wake of covid 19 distress
मुंबई। भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने मार्च और अप्रैल के प्रीमियम भुगतान के लिए पॉलिसीधारकों को 30 दिन का अतिरिक्त समय देने की घोषणा की है।
 
कंपनी ने कोविड-19 महामारी की वजह से देश में लागू बंदी के मद्देनजर पॉलिसीधारकों को राहत देने के लिए यह कदम उठाया है।
 
एलआईसी ने कहा कि फरवरी के प्रीमियम के लिए दिया गया अतिरिक्त समय 22 मार्च को खत्म होने के बाद इसे 15 अप्रैल तक बढ़ा दिया गया है।
 
बयान में कहा गया है कि एलआईसी के बीमाधारक बिना सेवा शुल्क के एलआईसी डिजिटल पेमेंट विकल्प के जरिए प्रीमियम का भुगतान कर सकते हैं।
 
बीमा कंपनी ने कहा है कि प्रीमियम भुगतान के लिए पॉलिसीधारकों को वेबसाइट पर पंजीकरण कराने की जरूरत नहीं है। वे सीधे कुछ जानकारी देकर भुगतान कर सकते हैं।
 
इसके अलावा प्रीमियम का भुगतान मोबाइल एप ‘एलआईसी पे डायरेक्ट’ को डाउनलोड कर भी किया जा सकता है।
 
नेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, पेटीएम, फोनपे, गूगल पे, भीम, यूपीआई के जरिए भी प्रीमियम का भुगतान किया जा सकता है।
 
आईडीबीआई बैंक और एक्सिस बैंक की शाखाओं और ब्लॉक स्तर पर परिचालन कर रहे आम सेवा केंद्रों (सीएससी) पर नकद में भी प्रीमियम का भुगतान किया जा सकता है।
 
बीमा कंपनी ने पॉलिसीधारकों को आश्वस्त किया कि है कि कोविड-19 से मृत्यु होने पर इसे ऐसे अन्य मामलों के समान ही माना जाएगा और इसमें दावे का भुगतान तुरंत करने की व्यवस्था की जाएगी। 
 
डॉक जीवन बीमा पॉलिसी की तारीख भी बढ़ी : भारतीय डाक ने ‘डाक जीवन बीमा’ और ‘ग्रामीण डाक जीवन बीमा’ के प्रीमियम जमा करने की अंतिम तारीख शनिवार को बढ़ाकर 30 जून कर दी।
 
ऐसा कोरोना वायरस के सामुदायिक फैलाव को रोकने के लिए किए गए देशव्यापी लॉकडाउन (सार्वजनिक पाबंदी) के चलते किया गया है।
 
डाक विभाग ने एक बयान में कहा कि सभी सार्वजनिक पाबंदी की वजह से लोगों के आवाजाही पर रोक लगी है।
 
इसलिए यह निर्णय किया गया है। इससे लोगों को बिना किसी देरी के शुल्क के अपना प्रीमियम जमा करने की सहूलियत मिलेगी। (भाषा)