मंगलवार, 5 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. वकील के कोरोनावायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद कानपुर जिला न्यायालय 2 दिन के लिए सील
Written By
Last Updated : गुरुवार, 11 जून 2020 (15:22 IST)

वकील कोरोनावायरस से संक्रमित, कानपुर जिला न्यायालय 2 दिन के लिए सील

Corona virus | वकील के कोरोनावायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद कानपुर जिला न्यायालय 2 दिन के लिए सील
कानपुर (उप्र)। उत्तरप्रदेश के कानपुर में एक वरिष्ठ अधिवक्ता के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद जिला न्यायालय को गुरुवार से 2 दिन के लिए सील कर दिया गया है। बार एसोसिएशन ने इसकी जानकारी दी है।
 
कानपुर बार एसोसिएशन के महासचिव कपिल दीप सचान ने बताया कि ग्वालटोली निवासी वरिष्ठ वकील बुधवार को कोविड-19 संक्रमित पाए गए। इसके बाद कार्यवाहक जिला न्यायाधीश न्यायमूर्ति मोहम्मद रियाज ने पूरे अदालत परिसर को सील करने का आदेश दिया है।
उन्होंने बताया कि पूरे अदालत परिसर को सैनिटाइज किया जाएगा इसलिए सभी अदालतों में गुरुवार और शुक्रवार को सुनवाई सहित विधिक कार्य नहीं होंगे। सचान ने सभी रजिस्ट्रार कार्यालय भी गुरुवार और शुक्रवार को बंद रखने का अनुरोध किया है ताकि कोरोनावायरस संक्रमण को और फैलने से रोका जा सके। (भाषा)