1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. kerala Coronavirus Update
Written By
पुनः संशोधित शुक्रवार, 25 जून 2021 (21:09 IST)

केरल में Corona के 11 हजार 546 नए मामले, 118 लोगों की मौत

तिरुवनंतपुरम। केरल में शुक्रवार को कोरोनावायरस (Coronavirus) कोविड-19 के 11,546 नए मामले सामने आए, जिससे संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 28,65,871 हो गए, जबकि संक्रमण के कारण 118 और मौतें होने के साथ मृतकों की संख्या 12,699 हो गई।

सरकार ने कहा कि 11,056 लोगों के ठीक होने के साथ राज्य में अब तक ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या बढ़कर 27,52,492 हो गई। उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,00,230 है। मलप्पुरम में सबसे अधिक 1,374 मामले आए, इसके बाद तिरुवनंतपुरम में 1,291, कोल्लम में 1,200 और त्रिशूर में 1,134 मामले आए हैं। नए मरीजों में 81 स्वास्थ्य कर्मी शामिल हैं।
शुक्रवार को कुल 1,08,867 नमूनों की जांच की गई, जिससे अब तक जांचे गए नमूनों की कुल संख्या बढ़कर 2,25,06,647 हो गई है। जांच संक्रमण दर (टीपीआर) 10.6 प्रतिशत है।अस्पतालों में 25,983 सहित विभिन्न जिलों में कम से कम 3,92,633 लोग निगरानी में हैं।(भाषा)
ये भी पढ़ें
पाक की आतंकवाद को स्वदेशी आंदोलन दिखाने की रणनीति : सेना