मंगलवार, 15 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Karnataka's big campaign against Corona virus
Written By
Last Modified: बुधवार, 11 मार्च 2020 (13:04 IST)

Corona के खिलाफ कर्नाटक का बड़ा अभियान, लोगों को दी 'नमस्ते' करने की सलाह

Corona Virus
बेंगलुरु। कर्नाटक सरकार ने कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए बुधवार को हाथ मिलाने की बजाय नमस्ते करें नाम से एक अभियान शुरू किया। यह अभियान लोगों को पारंपरिक भारतीय शैली में एक-दूसरे का अभिवादन करने के लिए प्रेरित करते हैं।

इस अभियान के तहत कोविड-19 को फैलने से रोकने के लिए नियमित तौर पर हाथ धोने जैसी साफ-सफाई की आदतें अपनाकर संक्रमण से खुद को बचाने की सलाह दी जाएगी।

इसके तहत राज्य स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने सोशल मीडिया पर एक पोस्टर अपलोड किया है जिसमें लाल साड़ी पहनी ‘भरतनाट्यम’ नर्तकी ‘नमस्ते’ कर रही हैं। इसके साथ संदेश लिखा है, दूसरों का अभिवादन करने के लिए नमस्ते कहें, कोरोना से लड़ें।'
ये भी पढ़ें
नजरिया : मध्यप्रदेश में मध्यावधि चुनाव की संभावना से इंकार नहीं,स्पीकर पर टिकी सबकी निगाहें