शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. ज्योतिरादित्य सिंधिया कोरोना पॉजिटिव, मां के साथ मैक्स अस्पताल में भर्ती
Written By
Last Updated : मंगलवार, 9 जून 2020 (18:06 IST)

ज्योतिरादित्य सिंधिया कोरोना पॉजिटिव, मां के साथ मैक्स अस्पताल में भर्ती

Jyotiraditya Scindia | ज्योतिरादित्य सिंधिया कोरोना पॉजिटिव, मां के साथ मैक्स अस्पताल में भर्ती
नई दिल्ली। भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया और कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। उनकी टेस्ट रिपोर्ट मंगलवार को पॉजिटिव आई है। टीवी समाचार चैनलों की खबरों के अनुसार ज्योतिरादित्य में कोरोना के हल्के लक्षण हैं, जबकि उनकी मां में संक्रमण का कोई लक्षण नजर नहीं आया है। उनकी मां भी मैक्स अस्पताल में भर्ती हैं। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनकी माताजी के स्वस्थ होने को लेकर ट्‍वीट किया है। 
बताया जा रहा है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया को बुखार और गले में दर्द की तकलीफ थी, जिसके बाद उन्होंने अपना और अपनी मां का कोरोना टेस्ट करवाया था। जानकारी के मुताबिक दोनों का साकेत मैक्‍स अस्पताल में इलाज चल रहा है।
 
अस्‍पताल सूत्रों के मुताबिक, सिंधिया कोरोना वायरस (Coronavirus) के संक्रमण के इलाज को लेकर अस्‍पताल में भर्ती हुए हैं। जानकारी के मुताबिक, सिंधिया और उनकी मां माधवी राजे सिंधिया कोरोना पॉजिटिव हैं।

इस बीच, भाजपा प्रवक्ता धैर्यवर्धन ने सिंधिया के स्वास्थ्य लाभ की कामना की है। भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य एवं प्रवक्ता पैनलिस्ट धैर्यवर्धन ने पूर्व केंद्रीय मंत्री सिंधिया के स्वास्थ्य लाभ की कामना की है। उन्होंने सिंधिया को ट्वीट करके शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना की है। धैर्यवर्धन ने कहा कि सिंधिया के कोरोना से संक्रमित होने की खबर ने सभी को बेहद चिंतित कर दिया है।
 
इस बीच, मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री दिग्विजयसिंह के पुत्र जयवर्धनसिंह ने ट्‍वीट कर कहा कि पूर्व केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया एवं उनकी माता माधवी राजे सिंधिया जी के अस्वस्थ होने की जानकारी मिली है। मैं ईश्वर से उनके शीघ्र स्वस्थ होने और दीर्घायु की कामना करता हूं।
 
कांग्रेस नेता नरेन्द्रसिंह सलूजा ने भी ट्‍वीट कर कहा है कि सिंधिया के बारे में मीडिया में सुबह से ही खबरें चल रही हैं कि वे बीमार हैं और दिल्ली के किसी बड़े निजी अस्पताल में भर्ती हैं।
ये भी पढ़ें
Honda अपनी कारों पर दे रही है धमाकेदार डिस्काउंट और ऑफर्स, जानिए