शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. School in Corona time
Written By
Last Modified: मंगलवार, 9 जून 2020 (14:07 IST)

कोरोनावायरस के चलते स्कूली पाठ्‍यक्रम घटाने की तैयारी

कोरोनावायरस के चलते स्कूली पाठ्‍यक्रम घटाने की तैयारी - School in Corona time
नई दिल्ली। सरकार देश में कोरोनावायरस (Coronavirus) संकट को देखते हुए स्कूलों में पाठ्यक्रम को कम करने और पढ़ाई लिखाई के घंटे घटाने के बारे में विचार कर रही है।
 
मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने मंगलवार को कहा कि छात्रों तथा अभिभावकों की ओर से  उन्हें इस बारे में काफी सुझाव मिले हैं। ये लोग कोरोना महामारी के कारण लागू लॉकडाउन (Lockdown) को देखते हुए स्कूली कक्षाओं के पाठ्यक्रम को कम करने और ‘इंस्ट्रक्शनल ऑवर’ को घटाने की मांग कर रहे हैं।
 
डॉ. निशंक ने ट्वीट कर कहा कि सभी शिक्षक और शिक्षाविद् अपनी राय से अवगत कराएं और मेरे फेसबुक पेज या ट्‍विटर पर या मंत्रालय के हैश टैग सिलेबस फ़ॉर स्टूडेंट्स 2020 पर अपने सुझाव पेश करें ताकि इस बारे में कोई अंतिम निर्णय लिया जा सके।      
 
गौरतलब है कि सोमवार को राज्यों के शिक्षा सचिवों की स्कूल खोलने और परीक्षा आयोजित करने के बारे में बैठक हुई। डॉ. निशंक ने कहा कि सारे सुझावों को गृह मंत्रालय भेजा गया ताकि वह स्कूल खोलने तथा परीक्षा के बारे में निर्देश और नियमावली बनाएं। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
6000 से अधिक लोगों ने दी जॉर्ज फ्लॉयड को अंतिम विदाई