शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. इसराइल ने बनाया 15 लॉख डॉलर का सोने का मास्क, मास्क में जड़े हुए हैं हीरे
Written By
Last Updated : सोमवार, 10 अगस्त 2020 (12:03 IST)

इसराइल ने बनाया 15 लॉख डॉलर का सोने का मास्क, मास्क में जड़े हुए हैं हीरे

Gold masks | इसराइल ने बनाया 15 लॉख डॉलर का सोने का मास्क, मास्क में जड़े हुए हैं हीरे
मोत्जा (इसराइल)। इसराइल में गहने बनाने वाली एक कंपनी ने दावा किया है कि वह कोरोनावायरस से बचने के लिए दुनिया का सबसे महंगा मास्क बना रही है जिसकी कीमत 15 लाख डॉलर होगी। सोने के इस मास्क में हीरे भी लगे होंगे।
डिजाइनर इस्साक लेवी ने बताया कि 18 कैरट सोने से बने इस मास्क में 3,600 काले तथा सफेद हीरे और एन-99 फिल्टर लगाया जाएगा। एक खरीददार की मांग पर इसे बनाया जा रहा है।
 
'यवेल कंपनी' के मालिक लेवी ने बताया कि खरीददार की 2 और मांगें थीं कि यह साल के अंत तक बन जाए और यह विश्व में सबसे महंगा हो। लेवी ने क्रेता की पहचान उजागर करने से मना कर दिया लेकिन इतना जरूर बताया कि वह अमेरिका में रहने वाले एक चीनी उद्योगपति हैं। उन्होंने कहा कि मैं खुश हूं कि इस मास्क के जरिए इस बेहद चुनौतीपूर्ण समय में मेरे कर्मचारियों को काम मिला। (भाषा)
ये भी पढ़ें
खास खबर : अयोध्या की तरह मथुरा में श्रीकृष्णजन्म भूमि को मुक्त कराने के लिए आंदोलन की सुगबुगाहट