शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Insurance of 50 lakhs for health workers
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , रविवार, 21 जून 2020 (08:45 IST)

बड़ी खबर, सितंबर तक बढ़ी स्वास्थ्यकर्मियों के लिए 50 लाख की बीमा योजना

बड़ी खबर, सितंबर तक बढ़ी स्वास्थ्यकर्मियों के लिए 50 लाख की बीमा योजना - Insurance of 50 lakhs for health workers
नई दिल्ली। सरकार ने लगभग 22 लाख स्वास्थ्यकर्मियों के लिए 50 लाख रुपए की बीमा योजना को 3 महीने के लिए सितंबर तक बढ़ा दिया है।
 
न्यू इंडिया एश्योरेंस द्वारा लागू की गई यह योजना 30 जून 2020 को समाप्त हो रही थी। चूंकि अभी तक कोरोना वायरस महामारी से कोई राहत नहीं मिल पाई है, इस योजना को 3 महीने के लिए बढ़ाया गया है।
 
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मार्च में 1.70 लाख करोड़ रुपए के प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज के तहत इस योजना की घोषणा की थी।
 
बयान में कहा गया कि सरकारी अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों में स्वास्थ्य कर्मियों के लिए बीमा योजना 30 मार्च 2020 से प्रभावी है। इस योजना को सितंबर तक बढ़ा दिया गया है।
 
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा संचालित राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया कोष के माध्यम से इस योजना को वित्त पोषित किया गया है। केंद्र और राज्य सरकारों के तहत आने वाले अस्पतालों में काम करने वाले डॉक्टर, नर्स, पैरामेडिक्स, सफाई कर्मचारी और अन्य लोग बीमा योजना के दायरे में आते हैं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
Surya Grahan 2020 LIVE : कुछ ही देर में शुरू होगा सूर्य ग्रहण, यहां दिखेगा 'अग्नि वलय'