• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. indian railways installs first automated ticket checking managing
Written By
Last Updated : मंगलवार, 1 सितम्बर 2020 (19:30 IST)

'आत्मा' से होगी रेलयात्रियों के टिकट की जांच, कोरोनावायरस काल में रेलवे का निर्णय

'आत्मा' से होगी रेलयात्रियों के टिकट की जांच, कोरोनावायरस काल में रेलवे का निर्णय - indian railways installs first automated ticket checking managing
भारत में कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेजी से बढ़ती जा रही है। अनलॉक-4 की शुरुआत हो चुकी है और इसमें केंद्र सरकार द्वारा कई रियायतें दी गई हैं। कोरोना संक्रमण को देखते हुए भारतीय रेलवे भी कई सावधानियां बरत रहा है। इसी बीच रेलवे ने टिकट चेकिंग को लेकर एक बड़ा कदम उठाया है। रेलवे ने फैसला किया है कि यात्रियों के टिकट की जांच अब आत्मा के माध्यम से होगी। इसके लिए कई रेल मंडलों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। 
कोरोना काल में 25 मार्च से कई यात्री ट्रेनें अभी शुरू नहीं हुई हैं। अभी कुछ स्पेशल ट्रेनों का संचालन ही भारतीय रेलवे द्वारा किया जाता है। इसके यात्रियों के टिकट की जांच रेलवे द्वारा नियुक्त किए गए टिकट निरीक्षक करते हैं। इससे कोरोना संक्रमण का खतरा रहता है। इसे देखते हुए रेलवे ने आत्मा नाम का सॉफ्टवेयर डेवलप किया है। इस सॉफ्टवेयर की मदद से टिकट की जांच होगी। 
ऐसे होगी टिकट की जांच : रेलवे के अनुसार टिकट तीन तरह के होते हैं। एक यात्री विंडो से लेता है, दूसरा ऑनलाइन लेकर मोबाइल में डिजिटल प्रिंट लेता है व तीसरा डिजिटल टिकट की प्रिंट लेकर चलता है। अब इन तीनों प्रकार के टिकट को 'आत्मा' नाम की मशीन के सामने लाया जाएगा।जिस व्यक्ति के नाम का टिकट है,
उसके आधार के साथ टिकट को स्कैन किया जाएगा। टिकट के साथ वही यात्री हैं, तो आत्मा एक्सेप्ट कर लेगी। इसके बाद उसे यात्रा करने की अनुमति मिल जाएगी।
आत्मा मशीन को शुरुआत में रतलाम रेल मंडल में इंदौर, उज्जैन व रतलाम में लगाया जाएगा। इससे यात्री अपना टिकट चेक करवा सकते हैं। यह मशीन टिकट निरीक्षक को भी दी जाएगी।
 
ये भी पढ़ें
कोरोनाकाल में स्कूल ले सकेंगे सिर्फ ट्यूशन फीस,जबलपुर हाईकोर्ट का बड़ा आदेश