सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. वेब-वायरल
  4. Is Indian Railways laying off 50 percent employees, fact check
Written By
Last Updated : गुरुवार, 20 अगस्त 2020 (11:24 IST)

Fact Check: क्या 50 फीसदी कर्मचारियों को निकालने की तैयारी कर रहा रेलवे? जानिए सच

Fact Check: क्या 50 फीसदी कर्मचारियों को निकालने की तैयारी कर रहा रेलवे? जानिए सच - Is Indian Railways laying off 50 percent employees, fact check
सोशल मीडिया पर एक खबर वायरल हो रही है कि भारतीय रेलवे ने अपने कर्मचारियों की संख्या में कटौती करने का फैसला किया है। वायरल खबर में दावा किया जा रहा है कि केंद्र सरकार रेलवे कर्मचारियों की संख्या 50 फीसदी कम करने वाला है और इसके लिए तैयारी भी शुरू हो चुकी है।

क्या है सच-

भारत सरकार की प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो ने वायरल खबर का खंडन करते हुए कहा है कि रेलवे ने ऐसा कोई फैसला नहीं लिया है। साथ ही, पीआईबी ने पुष्टि की है कि प्रौद्योगिकी क्षेत्र में हो रहे बदलावों के कारण रेलवे इन पदों को रिपोजिशन कर रहा है। पीआईबी फैक्ट चेक ने ट्वीट करते हुए लिखा- ‘दावा : कई खबरों में यह दावा किया जा रहा है कि भारतीय रेल ने पदों में कटौती करने का निर्णय लिया है। PibFactCheck : रेलवे ने ऐसा कोई निर्णय नहीं लिया है बल्कि प्रौद्योगिकी क्षेत्र में हो रहे बदलावों के कारण रेल मंत्रालय द्वारा इन्हें रिपोजिशन किया जा रहा है।



वेबदुनिया ने अपनी पड़ताल में पाया कि रेलवे में कर्मचारियों की कटौती वाली वायरल खबर गलत है। पीआईबी ने स्पष्ट किया है कि रेलवे द्वारा पदों में कटौती नहीं की जा रही है, बल्कि इन्हें रिपोजिशन किया जा रहा है।


ये भी पढ़ें
कोरोना संक्रमित के संपर्क में आए 2 खिलाड़ी टेनिस टूर्नामेंट से बाहर