• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Ashok Gehlot said, the Prime Minister should withdraw the ministry from the Railway Minister
Written By
Last Modified: शनिवार, 30 मई 2020 (17:37 IST)

प्रधानमंत्री को रेलमंत्री से मंत्रालय वापस लेना चाहिए, गहलोत का गोयल पर निशाना

प्रधानमंत्री को रेलमंत्री से मंत्रालय वापस लेना चाहिए, गहलोत का गोयल पर निशाना - Ashok Gehlot said, the Prime Minister should withdraw the ministry from the Railway Minister
जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने लॉकडाउन में फंसे श्रमिकों को उनके गृह स्थान पर पहुंचाने के लिए शुरू की गई श्रमिक विशेष ट्रेनों की लेटलतीफी को लेकर शनिवार को रेलमंत्री पीयूष गोयल पर निशाना साधा और प्रधानमंत्री को गोयल से उनका मंत्रालय लेने की सलाह दी।

गहलोत के अनुसार, भारतीय रेलवे में इस तरह की अव्यवस्था कभी देखने, सुनने को नहीं मिली। गहलोत ने ट्वीट किया, कम से कम 40 श्रमिक स्पेशल ट्रेन देरी से पहुंचीं। एक ट्रेन को अपने गंतव्य तक पहुंचने में ही नौ दिन लग गए। अब तक 80 मौत हो चुकी हैं।
उन्होंने आगे लिखा है, मेरा प्रधानमंत्री को सुझाव है कि गोयल को बिना मंत्रालय का मंत्री बना दिया जाए क्योंकि हमने भारतीय रेलवे में इस तरह की अव्यवस्था अब तक कभी नहीं सुनी। उन्हें (गोयल को) केवल भाजपा के लिए धन जुटाने पर ध्यान केंद्रित करने दिया जाए। (भाषा)