मंगलवार, 26 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. India's economic growth rate is expected to come down to 4 percent
Written By भाषा
Last Updated : शुक्रवार, 3 अप्रैल 2020 (10:07 IST)

Corona virus : एडीबी ने भारत की आर्थिक विकास दर घटकर 4 फीसदी रहने का लगाया अनुमान

Corona virus : एडीबी ने भारत की आर्थिक विकास दर घटकर 4 फीसदी रहने का लगाया अनुमान - India's economic growth rate is expected to come down to 4 percent
नई दिल्ली। कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के कारण दुनियाभर में पैदा हुए स्वास्थ्य आपात के बीच एशियाई विकास बैंक (एडीबी) ने अनुमान जताया है कि वित्त वर्ष 2021 में भारत की आर्थिक विकास दर घटकर 4 फीसदी रह सकती है।
बाजार में पिछले साल आई सुस्ती के बाद से ही भारत की विकास दर धीमी होती रही है। वित्त वर्ष 2019 में यह 6.1 प्रतिशत से गिरकर 5 प्रतिशत रह गई थी।
 
एडीबी के अध्यक्ष मसात्सुगु असाकावा ने कहा कि कई बार काफी चुनौतीपूर्ण समय का सामना करना पड़ता है। कोविड-19 से विश्वभर में लोगों की जिंदगियां प्रभावित हुई हैं और उद्योग एवं अन्य आर्थिक गतिविधियां बाधित हो रही हैं।
 
बैंक ने अपने 'एशियन डेवलपमेंट आउटलुक' (एडीओ) 2020 में कहा कि भारत में सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की वृद्धि अगले वित्त वर्ष में 6.2 प्रतिशत तक मजबूत होने से पहले वित्त वर्ष 2021 में घटकर 4 फीसदी रह सकती है।
ये भी पढ़ें
जयपुर में फिर बढ़े Corona virus के संक्रमित, 21 नए मामले