बुधवार, 2 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Harsh Vardhan allays fears of Chhattisgarh over incomplete Covaxin trials
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 12 फ़रवरी 2021 (08:28 IST)

कोवैक्सीन को लेकर अब भी चिंतित है छत्तीसगढ़ सरकार, स्वास्थ्य मंत्री ने दिया यह जवाब...

Harsh Vardhan
नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ में ‘कोवैक्सीन’ के तीसरे चरण के अधूरे परीक्षण पर चिंताओं को दूर करते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा कि कोविड-19 के दोनों टीके- कोवैक्सीन और कोविशील्ड सुरक्षित तथा प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाले हैं।
 
उन्होंने कहा कि महामारी के प्रभाव को कम करने के लिए इनका जल्द से जल्द इस्तेमाल किया जाना चाहिए।
 
इससे पहले छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंह देव ने कहा कि उन्होंने हर्षवर्धन को पत्र लिखकर आग्रह किया है कि भारत बायोटेक द्वारा निर्मित टीके ‘कोवैक्सीन’ को तब तक न भेजा जाए जब तक परीक्षण के नतीजे पूरे नहीं हो जाते। देव ने टीके की शीशियों पर ‘एक्सपायरी डेट’ न लिखे होने पर भी चिंता जताई।
 
पत्र के जवाब में हर्षवर्धन ने कहा कि उन्होंने कानून और नियमों के मुताबिक मंत्रालय में मामले की जांच कराई है और देश में कोविड-19 महामारी के चलते टीके की तत्काल जरूरत है, इसलिए केंद्रीय औषध मानक और नियंत्रण संगठन (CDSCO) ने दोनों टीकों के उत्पादन को मंजूरी दी है।
 
उन्होंने कहा कि ‘एक्सपायरी डेट’ का उल्लेख टीके की वायल के लेबल पर है। (भाषा)