शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Gujarat Chief Minister Vijay Rupani separated himself
Written By
Last Modified: बुधवार, 15 अप्रैल 2020 (16:20 IST)

Corona virus : गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने खुद को किया पृथक

Corona virus : गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने खुद को किया पृथक - Gujarat Chief Minister Vijay Rupani separated himself
अहमदाबाद। गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी अगले एक हफ्ते तक किसी से मुलाकात नहीं करेंगे, लेकिन इस दौरान वे राज्य प्रशासन का संचालन करते रहेंगे। मंगलवार को उन्होंने कांग्रेस के एक विधायक से मुलाकात की थी जो बाद में कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए।

मुख्यमंत्री कार्यालय में सचिव अश्विनी कुमार ने बुधवार को बताया कि रूपाणी की सेहत अच्छी है और वह राज्य प्रशासन का संचालन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग, वीडियो कॉलिंग और टेलीकॉलिंग जैसी तकनीकी सुविधाओं की मदद से करेंगे।

उन्होंने बताया, अगले एक हफ्ते तक मुख्यमंत्री आवास पर किसी आगंतुक को प्रवेश नहीं दिया जाएगा।कांग्रेसी विधायक इमरान खेड़ावाला और पार्टी के अन्य विधायकों ने मंगलवार सुबह रूपाणी से मुलाकात की थी। उसी शाम खेड़ावाला में संक्रमण की पुष्टि हुई थी।

कुमार ने कहा कि खेड़ावाला ने कोरोना वायरस संक्रमण के नमूने दिए थे। उसके बावजूद वह घर पर नहीं रहे और रूपाणी से मिलने आ गए। ऐसा करके उन्होंने एक बड़ी गलती की है। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
गुजरात के मुख्‍यमंत्री रूपाणी क्वारंटाइन, Corona संक्रमित विधायक से मिले थे