गुरुवार, 17 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Finance Minister Sitharaman took the first dose of Corona vaccine
Written By
Last Modified: गुरुवार, 4 मार्च 2021 (14:47 IST)

वित्तमंत्री सीतारमण ने ली Corona Vaccine की पहली खुराक

Coronavirus
नई दिल्ली। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरुवार को कोरोनावायरस (Coronavirus) कोविड-19 वैक्सीन की पहली खुराक ली। सीतारमण ने ट्वीट किया, आज सुबह कोविड-19 टीकाकरण के तहत टीके की पहली खुराक ली।

उन्होंने नर्स सिस्टर राम्या पीसी को देखभाल और पेशेवर रवैए के लिए धन्यवाद भी दिया। उन्होंने कहा, भारत में जन्म लेकर सौभाग्यशाली हूं, जहां टीके का विकास और इसकी उपलब्धता त्वरित व किफायती तरीके से हुई है।

सरकार ने बुधवार को घोषणा की थी कि 60 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोग और 45 वर्ष से अधिक उम्र के वैसे लोग, जिन्हें पहले से कोई गंभीर बीमारी है, एक मार्च से टीके की खुराक लगवा सकते हैं।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन और कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद पहले ही टीके की पहली खुराक ले चुके हैं।(भाषा)
ये भी पढ़ें
EPFO का बड़ा फैसला, नहीं बदली ब्याज दर, 8.5% ही मिलेगा ब्याज