• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Fight against Corona : Policemen singing, dancing and messaging
Written By
Last Updated : मंगलवार, 14 अप्रैल 2020 (15:33 IST)

Corona से जंग, नाचते-गाते पुलिसकर्मियों ने दिया घर में रहने का संदेश

Corona से जंग, नाचते-गाते पुलिसकर्मियों ने दिया घर में रहने का संदेश - Fight against Corona : Policemen singing, dancing and messaging
गुवाहाटी। आमतौर पर पुलिसकर्मियों को नाचते-गाते हुए नहीं देखा जाता, लेकिन असम की राजधानी गुवाहाटी में एक अलग ही दृश्य नजर आया। यहां पुलिसकर्मी नाचते-गाते बीहू की शुभकामनाएं दे रहे थे, साथ ही लोगों से घर में रहने की अपील भी कर रहे थे। 
 
कोरोना लॉकडाउन के दौरान यह अद्भुत दृश्य गुवाहाटी की एक सड़क पर नजर आया। एएनआई के वीडियो के मुताबित एक पुलिसकर्मी जहां ढोलक पर थाप दे रहा था, वहीं एक पुलिसकर्मी लगातार नाच रहा था। सभी लोग मिलकर गीत भी गा रहे थे। 
 
उल्लेखनीय बीहू असम का प्रमुख त्योहार है और लोग घरों में रहकर ही त्योहार मना रहे हैं। पुलिसकर्मियों ने लोगों से आग्रह किया सभी लोग लॉकडाउन का पालन करते हुए घरों में रहें। यदि हम स्वस्थ रहेंगे तो ही बीहू का जश्न मना पाएंगे।
ये भी पढ़ें
कर्नाटक में Corona virus से बुजुर्ग की मौत, 11 नए मामले आए सामने