शुक्रवार, 15 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Dictionary.com picks pandemic as its 2020 word of the year
Written By
Last Updated : मंगलवार, 1 दिसंबर 2020 (00:21 IST)

डिक्शनरी डॉट कॉम ने 'Pandemic' शब्द को वर्ष 2020 का शब्द घोषित किया

डिक्शनरी डॉट कॉम ने 'Pandemic' शब्द को वर्ष 2020 का शब्द घोषित किया - Dictionary.com picks pandemic as its 2020 word of the year
न्यूयॉर्क। दुनिया में कोरोनावायरस (Coronavirus) के कहर के बीच डिक्शनरी डॉट कॉम ने 'पेंडेमिक' (Pandemic) (महामारी) शब्द को वर्ष 2020 का शब्द घोषित किया।

चीन से निकलकर सारी दुनिया में कहर बरपाने वाले कोरोनावायरस संक्रमण को विश्व स्वास्थ्य संगठन ने 'पेंडेमिक' (महामारी) शब्द घोषित किया था। यह शब्द खूब चर्चित हुआ और बच्चे अपने माता-पिता से पूछने लगे कि ‘पेंडेमिक’ क्या होती है। इस सबके चलते डिक्शनरी डॉट कॉम ने सोमवार को इस शब्द को वर्ष 2020 का शब्द घोषित किया।

वरिष्ठ अनुसंधान संपादक जॉन केली ने बताया कि 11 मार्च को इंटरनेट पर इस शब्द की खोज 13,500 प्रतिशत से अधिक बढ़ गई। महीने दर महीने इसकी खोज एक हजार प्रतिशत अधिक बढ़ती गई।(भाषा)
ये भी पढ़ें
Weather update : कश्मीर में पारा शून्य से नीचे लुढ़का, दिल्ली में 71 साल में सबसे सर्द रहा नवंबर महीना