गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Denmark to extend suspension of AstraZeneca COVID shot amid doubts
Written By
Last Updated : गुरुवार, 25 मार्च 2021 (19:39 IST)

इस देश ने AstraZeneca के टीके पर पाबंदी को 3 महीने और बढ़ाया

इस देश ने AstraZeneca के टीके पर पाबंदी को 3 महीने और बढ़ाया - Denmark to extend suspension of AstraZeneca COVID shot amid doubts
कोपेनहेगन। डेनमार्क की सरकार ने गुरुवार को एस्ट्राजेनेका कोविड-19 का टीका तीन और हफ्ते निलंबित रखने का फैसला किया।
डेनमार्क ने 11 मार्च को एहतियात के तौर पर एस्ट्राजेनेका टीके के इस्तेमाल को रोक दिया था। स्वास्थ्य अधिकारियों के मुताबिक टीका लगवाने के एक हफ्ते बाद 60 वर्षीय एक महिला के शरीर के कई अंगों में खून के थक्के बन गए और उसकी मौत हो गई जिसके बाद सरकार ने यह कदम उठाया था।
इसके तुरंत बाद डेनमार्क में एस्ट्राजेनेका का टीका लगवाने वाले दूसरे व्यक्ति की मौत हो गई थी। डेनमार्क के स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा कि उनके पास इस बात के सबूत नहीं हैं कि मौत का कारण टीका लगवाना था। नॉर्वे और स्वीडन ने भी एस्ट्राजेनेका के टीके के इस्तेमाल पर रोक लगाई है।
ये भी पढ़ें
कल के भारत बंद के दौरान संयुक्त किसान मोर्चा ने दिल्ली जाने वाले वैकल्पिक रास्तों को बंद करने का किया बड़ा ऐलान