शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Delhi records 1,935 coronavirus cases; death toll reaches 9,981
Written By
Last Modified: शनिवार, 12 दिसंबर 2020 (19:43 IST)

दिल्ली में कोरोना के 1935 नए मामले, संक्रमण दर 2.64 प्रतिशत

दिल्ली में कोरोना के 1935 नए मामले, संक्रमण दर 2.64 प्रतिशत - Delhi records 1,935 coronavirus cases; death toll reaches 9,981
नई दिल्ली। दिल्ली में शनिवार को कोविड-19 के 1935 नए मामले आए और संक्रमण दर भी घटकर 2.64 प्रतिशत हो गई है।
 
दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक संक्रमण से 47 और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 9981 हो गई।
शहर में 3 दिसंबर से 7 दिसंबर के बीच संक्रमण दर में लगातार गिरावट दर्ज की गई और इस दौरान यह क्रमश: 4.96 प्रतिशत, 4.78 प्रतिशत, 4.2 प्रतिशत, 3.68 प्रतिशत और 3.15 प्रतिशत रही।
हालांकि, आठ दिसंबर को यह 4.23 प्रतिशत हो गई और 9  दिसंबर को 3.42 प्रतिशत और 10 दिसंबर को 2.46 प्रतिशत हो गई। इसके बाद 11 दिसंबर को यह 3.33 प्रतिशत हो गई।
स्वास्थ्य विभाग के नए बुलैटिन के मुताबिक एक दिन पहले 73,413 जांच की गई, जिसमें संक्रमण के ये नए मामले आए। इसमें आरटी-पीसीआर तरीके से 32,578 जांच की गई।
 
बुलैटिन में कहा गया कि शहर में 17,373 मरीजों का उपचार चल रहा है और एक दिन पहले उपचाराधीन मरीजों की संख्या 18,676 थी। नए मामलों के साथ संक्रमितों की कुल संख्या 6,05,470 हो गई। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
Live Updates : 14 दिसंबर से किसान नेता बैठेंगे भूख हड़ताल पर, संशोधन पर राजी नहीं