• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. UP : कोरोना वैक्सीनेशन को CM योगी के निर्देश, 15 दिसंबर तक पूरी करें तैयारियां
Written By
Last Updated : रविवार, 13 दिसंबर 2020 (16:38 IST)

UP : कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर CM योगी के निर्देश, 15 दिसंबर तक पूरी करें तैयारियां

Yogi Adityanath | UP : कोरोना वैक्सीनेशन को CM योगी के निर्देश, 15 दिसंबर तक पूरी करें तैयारियां
लखनऊ। उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों से कहा है कि कोरोना वैक्सीनेशन से संबंधित सभी तैयारियां 15 दिसंबर तक पूरी कर ली जाएं। योगी शनिवार को यहां अपने सरकारी आवास पर आयोजित एक उच्चस्तरीय बैठक में कोरोना वैक्सीन के लिए सुरक्षित कोल्ड चेन की स्थापना के दृष्टिगत मुख्य सचिव के नेतृत्व में स्वास्थ्य एवं गृह विभाग की बैठक आयोजित करने के निर्देश दिए।
 
उन्होंने बैठक के दौरान सभी जिलाधिकारियों को अपने-अपने जिलों में कोरोना वैक्सीन की प्रभावी कोल्ड चेन की स्थापना एवं इसकी सुरक्षा के लिए सीएमओ तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक तथा पुलिस अधीक्षक के साथ बैठक कर समीक्षा करने के लिए कहा।
साथ ही कोरोना वैक्सीनेशन के लिए वैक्सीनेटर्स तैयार करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कोरोना वैक्सीनेशन से संबंधित सभी तैयारियां 15 दिसंबर तक पूरी कर ली जाएं। (वार्ता)