गुरुवार, 10 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. covid 19 india update : more then 1 lakh corona cases in 17 days
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 17 जून 2022 (11:18 IST)

लगातार दूसरे दिन कोरोना के 12 हजार से ज्यादा मामले, 17 दिन में 1.03 लाख लोग महामारी से संक्रमित

coronavirus
नई दिल्ली। भारत में पिछले 24 घंटों में 12,847 लोग के कोरोना वायरस से संक्रमित हुए, 7985 व्यक्तियों ने कोरोना से हराया, महामारी से 11 लोगों की मौत हो गई। देश में पिछले 17 दिनों में 1 लाख 03 हजार 668 लोग महामारी से संक्रमित हो चुके हैं। वहीं, एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 63 हजार के पार पहुंच गई। पिछले 7 दिन में 6 बार देश में 8,000 से ज्यादा मामले सामने आए हैं।
 
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, कोरोना वायरस से अब तक कुल 4 करोड़ 32 लाख 70 हजार 577 संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 4 करोड़ 26 लाख 82 हजार 697 लोग स्वस्थ हो चुके हैं, 5 लाख 24 हजार 817 लोगों की मौत हो गई और 63 हजार 063 का इलाज चल रहा है। 
 
दैनिक संक्रमण दर 2.47 प्रतिशत, जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 2.41 प्रतिशत है। कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 98.64 प्रतिशत है। 0.15 प्रतिशत मरीजों का इलाज चल रहा है। है। मृत्यु दर 1.21 प्रतिशत है।
 
देशव्यापी कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक 195.84 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं। पिछले 24 घंटों में 15 लाख 27 हजार 365 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई।
 
दिल्ली में 10 दिनों में 7 हजार से ज्‍यादा मामले : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पिछले 10 दिनों में कोरोनावायरस के 7000 से अधिक मामले सामने आए हैं। दैनिक मामलों में वृद्धि के बीच संक्रमण दर भी 7 जून को दर्ज 1.92 प्रतिशत से बढ़कर 15 जून को 7.01 प्रतिशत हो गई है।
 
कोरोना गाइडलाइंस के पालन की अपील : चिकित्सकों और अन्य विशेषज्ञों ने लोगों को चेतावनी दी है कि वे सतर्कता में कमी नहीं लाएं और कोविड संबंधी सभी उपयुक्त व्यवहार का पालन करें। चिकित्सकों ने लोगों से मास्क पहनना, सामाजिक दूरी बनाए रखना, भीड़भाड़ वाली जगहों से बचना और अन्य सुरक्षा उपाय करने की अपील की।
ये भी पढ़ें
बलिया में अग्निपथ स्कीम का विरोध, युवाओं ने रेल की बोगियों में लगाई आग