Live Update: दुनियाभर में 4 लाख 12 हजार से ज्यादा लोगों की मौत
नई दिल्ली/ पेरिस। दुनियाभर में कोरोनावायरस मंगलवार की रात 2.30 बजे तक 4 लाख 12 हजार से ज्यादा लोगों को मौत की नींद सुला चुका है और संक्रमितों का आंकड़ा 72 लाख 81 हजार के पार चला गया है। 35 लाख 91 हजार से ज्यादा मरीज स्वस्थ भी हुए हैं। भारत में 2 लाख 76 हजार से ज्यादा लोग कोरोना संक्रमित हैं, जबकि 7,750 लोगों की मौत हुई है। कोरोना से जुड़ा हर अपडेट...
-दुनियाभर में 4,12,082 लोगों की मौत
-पूरी दुनिया में 72,81,113 लोग संक्रमित
-विश्वभर में 35,91,927 मरीज स्वस्थ
-भारत में 2,76,146 मरीज संक्रमित
-देश में अब तक 7,750 लोगों की मौत
-भारत में 1,34,667 मरीज स्वस्थ हुए
-चीन में कोविड-19 के 24 नए मामले सामने आए हैं। इनमें से 21 लोगों में बीमारी का कोई लक्षण नहीं था। हालांकि, बीजिंग में संक्रमण से प्रभावित आखिरी व्यक्ति भी ठीक हो चुका।
-नेपाल में मंगलवार को 323 नए मामले आने के साथ ही देश में अभी तक कोरोनावायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या 4,085 हो गई है। देश में संक्रमण से अभी तक 15 लोग की मौत हुई है।
-गुजरात में मंगलवार को कोविड-19 के 470 नए मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 21,044 हो गई है। 33 नई मौतों के बाद कुल मृतक संख्या 1,313 हुई।
-राजस्थान में कोरोना से मंगलवार को 9 और व्यक्तियों की मौत हो गई, इससे राज्य में संक्रमण से मरने वालों की संख्या 255 हो गई। 369 नए मामले सामने आए। कुल संख्या 11245 पर पहुंची।
-मध्यप्रदेश में कोरोनावायरस के 262 नए मामले आए और इसके साथ ही प्रदेश में कोविड-19 से संक्रमितों की संख्या 9,900 तक पहुंच गई। प्रदेश में कोरोना अब तक 422 लोगों की जान ले चुका है।
-अहमदाबाद में मंगलवार को कोरोनावायरस ने 27 लोगों की जान ली। अब तक जिले में 1,066 लोगों की मौत हुई है। अहमदाबाद में संक्रमितों की संख्या 14,962 पर पहुंची।
-महाराष्ट्र में मंगलवार को 120 मरीजों की मौत । इसके साथ ही मरने वालों की संख्या 3,289 पर पहुंच गई। राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 90,787 हो गई।
-इंदौर में कोरोनावायरस संक्रमण के मंगलवार को 51 नए मरीज सामने आए, जिससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3881 पर पहुंच गई। शहर में 2 नई मौतों के बाद मरने वालों का आंकड़ा 161 पर पहुंचा।
-दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की कोरोना वायरस रिपोर्ट आई निगेटिव। गले में खराश और बुखार के बाद होम आइसोलेशन में हैं केजरीवाल।
-उत्तर प्रदेश में 388 नए मामले सामने आए और कुल मामलों की संख्या 11 हजार के आंकड़े को पार कर गई है जबकि 18 और मौतें होने से मृतक संख्या बढ़कर 301 हुई।
-दिल्ली सरकार की समिति ने प्रगति मैदान, तालकटोरा स्टेडियम, इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम को कोविड-19 मरीजों के इलाज के लिए अस्थाई अस्पताल में तब्दील करने का सुझाव दिया है।
-तमिलनाडु में 1685 नए मरीज सामने आने के साथ ही राज्य में इस महामारी के मामले 34,914 हुए, 21 व्यक्तियों की कोविड-19 की वजह से जान गई, अब तक इस संक्रमण से 307 की मौत।
-दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि शहर में जुलाई के अंत तक कोविड-19 के 5.5 लाख मामले हो सकते हैं।
-नई दिल्ली में एम्स नर्स यूनियन ने कोरोनावायरस संकट के बीच काम करने की खराब स्थितियों को लेकर 9 दिन के प्रदर्शन को वापस लेते हुए कहा कि प्रशासन उनकी अधिकतर मांगों पर राजी हो गया है।
-अगरतला में 42 साल के एक शख्स ने कोविड-19 के संक्रमण की वजह से मंगलवार को दम तोड़ दिया। यह त्रिपुरा में इस बीमारी से पहली मौत है।
-आगरा में 13 नए मामले सामने आने से अब यहां कोरोना के कुल मामले 980 हो गए। वहीं एक और व्यक्ति की मौत होने से आगरा में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 51 हो गई।
-कर्नाटक में 161 नए मामले सामने आए जबकि 2 मरीजों की मौत दर्ज की गई। इसके साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 5,921 और मृतकों की संख्या 66 हो गई है।
-पंजाब में कोविड-19 संक्रमण के 56 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 2,719 हो गई है। पंजाब में अब तक कुल 55 रोगियों की मौत हो चुकी है।
-आंध्र प्रदेश में कोविड-19 संक्रमण के 216 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 5,029 हो गई। इसके अलावा 2 लोगों की मौत के साथ ही मृतकों की तादाद 77 पर पहुंच गई।
-बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण मरने वालों की संख्या 33 हो गई है और मंगलवार को इससे संक्रमित मामले बढ़कर 5455 हो गए।
-हैदराबाद में दो प्रशिक्षु आईपीएस अफसरों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। उन्हें शहर के सरदार पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी (एसवीपीएनपीए) में पृथक-वास में रखा गया है।
-केरल में मंगलवार को कोरोना वायरस के 91 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही राज्य में ऐसे संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 1,231 हो गई जिनका इलाज चल रहा है।
-लद्दाख के लेह जिले में 5 और लोगों में कोरोनावायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है, जिससे केंद्र शासित क्षेत्र में कुल मामलों की संख्या 108 हो गई है।
-इंदौर में कोविड-19 के चलते कुवैत में फंसे 45 भारतीयों को लेकर कुवैत एयरवेज कॉर्पोरेशन का विशेष विमान मंगलवार रात यहां देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरा।
-अहमदाबाद शहर में नगर निगम द्वारा भेजे गए संक्रमित मरीजों को भर्ती करने से मना करने और उनसे शुल्क वसूलने के आरोप में 2 निजी अस्पतालों पर 5-5 लाख रुपए जुर्माना लगाया गया है।
-नई दिल्ली में रेल भवन में दो और अधिकारी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। रेल भवन में अभी तक कुल 16 व्यक्ति संक्रमित पाए गए हैं।
-झारखंड में 86 नए लोग कोरोनासंक्रमित पाए जाने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 1416 हो गई जबकि एक और कोरोना पीड़ित बुजुर्ग महिला की मौत से मृतक संख्या 8 पर पहुंची।
-बृह्नमुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) ने उन खबरों को खारिज किया, जिसमें उसके विभिन्न अस्पतालों से कोविड-19 मरीजों के 6 शव लापता होने का दावा किया गया है।
-हरियाणा में कोरोना से 6लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 45 हो गई है। इसके अलावा संक्रमण के 355 नए मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों की संख्या 5,209 तक पहुंच गई।