गुरुवार, 17 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. 50 NDRF personnel worked during Cyclone Amphan test positve
Written By
Last Updated : मंगलवार, 9 जून 2020 (07:53 IST)

बड़ी खबर, चक्रवात के दौरान तैनात NDRF के 50 कर्मी कोरोनावायरस से संक्रमित

CoronaVirus
नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल में अम्फान चक्रवात के दौरान तैनात किए गए राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) के कम से कम 50 कर्मी कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं।
 
चक्रवात प्रभावित पश्चिम बंगाल से ओडिशा के कटक में अपने केंद्र में लौटने के बाद 170 से अधिक कर्मियों का परीक्षण किया गया।
 
दरअसल पश्चिम बंगाल में तैनात कर्मियों में से एक कुछ दिन पहले संक्रमित पाया गया था जिसके बाद उसके संपर्क में आये कर्मियों का परीक्षण किया गया।
 
बल के एक अधिकारी ने बताया कि कम से कम 50 कर्मी संक्रमित पाये गये हैं जिन्हें चक्रवात अम्फान के दौरा तैनात किया गया था। उनमें से करीब सारे बिना लक्षण वाले हैं। ऐसे में और परीक्षण किए जा रहे हैं। संक्रमितों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
PNB घोटाले में नीरव मोदी को बड़ा झटका, कुर्क होगी संपत्ति