बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Coronavirus cases increased in Xinjiang, China
Written By
Last Modified: शनिवार, 18 जुलाई 2020 (21:03 IST)

चीन के शिनजियांग में बढ़े Coronavirus के मामले

चीन के शिनजियांग में बढ़े Coronavirus के मामले - Coronavirus cases increased in Xinjiang, China
बीजिंग। चीन ने कोरोनावायरस (Coronavirus) के 40 नए मामले सामने आने के बाद शिनजियांग की प्रांतीय राजधानी उरुमकी में चिकित्सा विशेषज्ञों की एक टीम को भेजा है। सरकारी मीडिया खबरों में शनिवार को यहां यह जानकारी दी गई है। शिनजियांग में यह महामारी का दूसरा दौर है।

चीन के सरकारी समाचार पत्र ‘ग्लोबल टाइम्स’ की खबर के अनुसार पिछले चार दिन में उरुमकी में कोविड-19 के 17 मरीजों की पुष्टि हुई है जबकि 23 एसिंप्टोमेटिक मामले हैं। एसिंप्टोमेटिक मामले वे होते हैं जिनमें संक्रमितों में कोरोनावायरस जैसे लक्षण नहीं दिखाई देते हैं।
 
खबर के अनुसार कोरोनावायरस का यह नया दौर समूह के एकत्र होने से संबंधित है और स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारियों ने लोगों को नहीं घबराने की सलाह दी है क्योंकि सभी मामलों में हल्के लक्षण हैं।

चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग (एचएचसी) ने शनिवार को मेडिकल विशेषज्ञ टीम को महामारी की जांच करने के लिए भेजा है।
चीन के रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र के एक वरिष्ठ अधिकारी फेंग ज़िजिआन ने कहा कि शिनजियांग में वायरस के मामलों में अचानक वृद्धि की जांच की जा रही है।(भाषा)
ये भी पढ़ें
Madhya Pradesh coronavirus update : 682 नए मामले, संक्रमित संख्‍या पहुंची 21763, भोपाल के लिए नई गाइडलाइन