गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Corona vaccine will be effected in 45 days, during this time you will have to follow the Covid protocol
Written By Author विकास सिंह

कोरोना वैक्सीन का 45 दिन में होगा असर,इस दौरान करना होगा कोविड प्रोटोकॉल का पालन

मध्यप्रदेश में 5 दिन में 4 लाख हेल्थ वर्कर्स के टीकाकरण का लक्ष्य

कोरोना वैक्सीन का 45 दिन में होगा असर,इस दौरान करना होगा कोविड प्रोटोकॉल का पालन - Corona vaccine will be effected in 45 days, during this time you will have to follow the Covid protocol
देश में 16 जनवरी से कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण का महाभियान शुरु होने जा रहा है। वैक्सीनेशन को लेकर पूरी तैयारियां हो गई है। कोरोना वैक्सीन आने के बाद लोगों के मन में एक सवाल यह भी उठ रहा है कि आखिर कोरोना वैक्सीन का असर कितने दिनों में होगा। इसे साथ वैक्सीनेशन को लेकर आम लोगों के मन में कई तरह के सवाल भी उठ रहे है आपके वैक्सीनेशन से जुड़े सभी सवालों का जवाब वेबदुनिया ने लगातार एक्सपर्ट से बात कर देने की कोशिश कर रहा है।
 ALSO READ: Corona Vaccine कोविशील्ड और कोवैक्सीन को मंजूरी मिलने के बाद वैक्सीनेशन से जुड़े आपके 10 सवाल
वैक्सीनेशन 45 दिन की प्रक्रिया- अब जब देश में दो दिन बाद कोरोना टीकाकरण का कार्यक्रम शुरु होने जा रहा है तो लोगों के मन में यह सवाल उठ रहा है कि वैक्सीन कितने दिन में असर करेगी। असल में कोरोना वैक्सीनेशन कुल 45 दिन की प्रक्रिया है। पहले डोज एवं दूसरे डोज के बीच 28 दिन का अंतर होगा तथा दूसरे डोज के 14 दिन बाद वैक्सीनेशन का असर होगा। पिछले दिनों राज्यों के मुख्यमंत्री से चर्चा में पीएम मोदी ने इसका उल्लेख करते हुए कहा कि वैक्सीनेशन की इस पूरी प्रक्रिया के साथ कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना जरुरी होगा। 
 

इंडिया साइंटिफिक कमेटी के वैज्ञानिक डॉ. विनोद पाल के मुताबिक 'कोवीशील्ड' व 'कोवैक्सीन' दोनों पूरी तरह सुरक्षित हैं। ये दोनों 'इम्यूनोजैनिक' अर्थात शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाले हैं,साथ ही संक्रमण को रोकने वाले हैं। जिन्हें को- मोरबिडिटी (अन्य बीमारियां) हैं उनके लिए भी वैक्सीन पूर्ण रूप से सुरक्षित है। यह शरीर में रोग से लड़ने के लिए एंटीबॉडीज पैदा करता है।
 ALSO READ: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल पहुंचे कोविशील्ड वैक्सीन के 94 हजार डोज
देश में वैक्सीनेशन के प्रथम चरण में लगभग 3 करोड़ लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी। इनमें पहले सभी स्वास्थ्यकर्मी, पुलिसकर्मी, रक्षा कर्मी, सफाई कर्मी तथा इसके बाद 50 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों तथा 50 वर्ष से कम आयु के उन व्यक्तियों को टीका लगाया जाएगा, जिन्हें 'को-मॉरबिडिटी' है ( ऐसे लोग जो डाइबिटीज, ब्लडप्रेशर, सांस की बीमारी आदि से ग्रसित हैं)।
 ALSO READ: मध्यप्रदेश में लोगों तक कैसे पहुंचेगी कोरोना वैक्सीन,स्टोरेज से वैक्सीनेशन तक का Exclusive प्लान
5 दिन में 4 लाख हेल्थ वर्कर्स के टीकाकरण का लक्ष्य- मध्यप्रदेश में पहले चरण में प्रदेश में 16 जनवरी को 150 सेंटरों पर कोरोना टीकाकरण प्रारंभ होगा। प्रथम चरण में कोरोना वारियर्स एवं फ्रंटलाइन वर्कर्स को टीके लगाए जाएंगे, जिनकी संख्या लगभग 4 लाख 16 हजार है। प्रदेश में 5 दिनों में सभी हेल्थ केयर वर्कर्स का टीकाकरण करने का लक्ष्य रखा गया है। एक सेंटर पर लगभग 100 लोगो को वैक्सीन लगाई जायेगी। तय कार्यक्रम के मुताबिक 16,18,20 और 23 जनवरी को वैक्सीन के फर्स्ट फेज का टीकाकरण किया जाएगा। COVID-19 टीकाकरण के लिये CO-WIN पोर्टल पर 28 हजार 365 वैक्सीनेटर पंजीकृत किये गये हैं। 
 
ये भी पढ़ें
मकर संक्रांति पर किया हजारों श्रद्धालुओं ने गंगासागर में स्नान, कोरोना गाइडलाइंस का पालन भी किया