शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Corona Vaccine to be imposed free in Delhi
Written By
Last Modified: शनिवार, 2 जनवरी 2021 (15:03 IST)

दिल्ली के लोगों को नि:शुल्क लगाई जाएगी Corona Vaccine : सत्‍येंद्र जैन

दिल्ली के लोगों को नि:शुल्क लगाई जाएगी Corona Vaccine : सत्‍येंद्र जैन - Corona Vaccine to be imposed free in Delhi
नई दिल्ली। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री स्वास्थ्य मंत्री सत्‍येंद्र जैन ने शनिवार को कहा कि दिल्ली के लोगों को कोरोनावायरस (Coronavirus) का टीका नि:शुल्क लगाया जाएगा, बस इसके आने का इंतजार है। उन्होंने यह भी कहा कि दिल्ली सरकार टीकाकरण अभियान के लिए तैयारियां कर चुकी है।

टीकाकरण पूर्वाभ्यास के तहत दरियागंज में एक केंद्र के दौरे पर पहुंचे जैन ने कहा कि अब तक तो पूरी व्यवस्था त्रुटिरहित लग रही है। उन्होंने कहा, मैं यहां पूर्वाभ्यास के तहत तैयारियों का जायजा लेने के लिए आया हूं। इसके लिए तीन स्थलों का चयन किया गया है, जिनमें शाहदरा स्थित जीटीबी अस्पताल, दरियागंज का शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और द्वारका स्थित वेंकटेश्वर अस्पताल शामिल है।

स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि सारी तैयारियां कर ली गई हैं और पूरे शहर में एक हजार टीकाकरण केंद्र बनाए जाएंगे।जैन से पूछा गया कि क्या कोविड-19 का टीका नि:शुल्क लगाया जाएगा तो उन्होंने कहा, हां, दिल्ली में उपचार और दवाएं भी नि:शुल्क दी जा रही हैं।

उन्होंने कहा कि टीकाकरण केंद्र या तो अस्पताल होंगे या अस्पतालों से जुड़े संस्थान होंगे। उनसे पूछा गया कि टीकाकरण के बाद यदि किसी किस्म की जटिलताएं आती हैं तो क्या होगा, इस पर जैन ने कहा कि केंद्रों में आपात कमरे बनाए जाएंगे तथा टीका लगवाने वाले लोगों को आधे घंटे तक निगरानी में रखा जाएगा।

जैन ने कहा कि दिल्ली सरकार ने अब तक एक दिन में एक लाख लोगों के टीकाकरण की तैयारियां कर ली हैं, सामाजिक दूरी के नियम का पालन किया जाएगा और केंद्रों पर लोगों को समूहों में लाया जाएगा।

उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार कोविड-19 टीकों को प्राप्त करने, उन्हें रखने तथा टीकाकरण के पहले चरण में शहर के प्राथमिकता की श्रेणी में आने वाले 51 लाख लोगों के टीकाकरण के लिए पूरी तरह से तैयार है। इन लोगों में स्वास्थ्यकर्मी, अग्रिम पंक्ति के कर्मचारी, 50 से अधिक आयु वर्ग के लोग तथा अन्य बीमारियों से पीड़ित 50 साल से कम उम्र के लोग शामिल हैं।(भाषा)
ये भी पढ़ें
8 से 30 जनवरी तक ब्रिटेन से आने वाले यात्रियों की होगी Corona जांच