मंगलवार, 23 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Corona patient infected from black fungus second time
Written By
Last Modified: गुरुवार, 15 जुलाई 2021 (14:05 IST)

बड़ी खबर, छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीजों को दूसरी बार हुआ ब्लैक फंगस

बड़ी खबर, छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीजों को दूसरी बार हुआ ब्लैक फंगस - Corona patient infected from black fungus second time
रायपुर। छत्तीसगढ़ में ब्लैक फंगस (Black fungus) के चौंकाने वाले मामले सामने आए हैं। दरअसल, कुछ ऐसे मामले सामने आए हैं, जिनमें मरीज दूसरी बार ब्लैक फंगस के शिकार हुए हैं। 
 
राज्य में पिछले 4 दिनों में ब्लैक फंगस के कई मामले सामने आए हैं। इनमे से अधिकतर मरीज 2 माह पहले भी इस बीमारी का शिकार हो चुके हैं। ऑपरेशन कर इनके शरीर से अंग निकाले गए थे। ठीक होने के बाद इन्हे फिर फंगस लग गया।
 
मीडिया खबरों के अनुसार, छत्तीसगढ़ में अबतक ब्लैक फंगस के 400 से ज्यादा मामले सामने आए हैं। इनमें से 39 लोग मारे जा चुके हैं। रायपुर में पिछले 4 दिनों में ब्लैक फंगस के 18 मामले सामने आए हैं जबकि बिलासपुर में इसके 6 मरीज मिले हैं। फिलहाल 161 मरीजों का इलाज चल रहा है।
 
राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 252 नए मरीज मिले हैं जबकि इस महामारी से 4 लोगों की मौत हो गई। जांजगीर-चांपा में सर्वाधिक 36 और रायपुर में 20 नए कोरोना संक्रमित मिले है।
 
प्रदेश में अब तक 9,98,817 कोरोना संक्रमित पाए जा चुके हैं, 4028 एक्टिव मरीज है, 13,486 लोगों की मौत हो चुकी है और 9,81,303 मरीज रिकवर हो चुके हैं।
 
ये भी पढ़ें
शोधकर्ताओं ने किया एविसेनिया मरीना मैंग्रोव का जीनोम अनुक्रमण