भारत में 10,000 से कम कोरोना के एक्टिव मरीज
Corona cases in India : भारत में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 (Covid-19) के 865 नए मामले आए और एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 10,000 से कम रह गई। उल्लेखनीय है कि अप्रैल में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़े थे हालांकि मई में नए कोरोना मरीजों की संख्या में कमी आई है। कोरोना संक्रमितों के ठीक होने की रफ्तार भी तेजी से बढ़ी है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 4 करोड़ 49 लाख 84 हजार 923 हो गए। इनमें से 4 करोड़ 44 लाख 44 हजार 013 लोग स्वस्थ हो गए। 9,092 मरीजों का इलाज जारी है। संक्रमण से 4 और मरीजों की मौत होने के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 5,31,818 हो गई।
उपचाराधीन मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों की 0.02 प्रतिशत है जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 98.79 प्रतिशत दर्ज की गई है। मृत्यु दर 1.18 प्रतिशत दर्ज की गयी।
मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, देशव्यापी कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक टीकों की 220.66 करोड़ खुराकें दी जा चुकी है।