शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Corona in Indore
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 8 मई 2020 (10:49 IST)

इंदौर में कोरोना से 3 और मौत, अब तक 1,727 संक्रमित

इंदौर में कोरोना से 3 और मौत, अब तक 1,727 संक्रमित - Corona in Indore
इंदौर। देश में कोरोना वायरस के प्रकोप से सबसे ज्यादा प्रभावित जिलों में शामिल इंदौर में इस महामारी से 3 और मरीजों की मौत हो गई है। इसके साथ ही, जिले में इस महामारी की चपेट में आकर दम तोड़ने वाले मरीजों की तादाद बढ़कर 86 पर पहुंच गई है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CHMO) प्रवीण जड़िया ने शुक्रवार को बताया कि पिछले 2 दिन में कोविड-19 से संक्रमित 3 मरीजों ने शहर के अलग-अलग अस्पतालों में आखिरी सांस ली।

उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस के शिकार मरीजों में 82, 63 और 40 वर्ष के तीन पुरुष शामिल हैं। ये लोग अलग-अलग पुरानी बीमारियों से पहले ही जूझ रहे थे।

सीएमएचओ ने बताया कि जिले में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस के 28 और मरीज मिले। इसके बाद इस महामारी की जद में आये लोगों की तादाद 1,699 से बढ़कर 1,727 पर पहुंच गई है। हालांकि, इनमें से 663 मरीजों को इलाज के बाद संक्रमणमुक्त होने पर अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी है।

ताजा आंकड़ों के विश्लेषण से पता चलता है कि रेड जोन में शामिल इंदौर जिले में शुक्रवार सुबह की स्थिति में कोविड-19 के मरीजों की मृत्यु दर 4.98 प्रतिशत थी।

हालांकि, 29 दिन पहले की स्थिति की तुलना में इस मृत्यु दर में बड़ी गिरावट दर्ज की गई है। प्रदेश सरकार के आंकड़ों के मुताबिक नौ अप्रैल की सुबह की स्थिति में जिले में कोविड-19 के मरीजों की मृत्यु दर 10.33 प्रतिशत थी।

इंदौर में कोरोना वायरस का पहला मरीज मिलने के बाद से प्रशासन ने 25 मार्च से शहरी सीमा में कर्फ्यू लगा रखा है, जबकि जिले के अन्य स्थानों पर सख्त लॉकडाउन लागू है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
Corona Live Updates : राजस्थान में कोरोना संक्रमण से अब तक 100 की मौत