• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Corona cases cross 95 lakhs in India
Written By
Last Updated : गुरुवार, 3 दिसंबर 2020 (11:50 IST)

Covid 19 in India: भारत में Corona के मामले 95 लाख के पार, रिकवरी दर बढ़ी

Covid 19 in India: भारत में Corona के मामले 95 लाख के पार, रिकवरी दर बढ़ी - Corona cases cross 95 lakhs in India
नई दिल्ली। देश में कोविड-19 के मामले गुरुवार को 95 लाख के पार पहुंच गए जिनमें से 89.73 लाख लोगों के संक्रमणमुक्त होने के साथ ही मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 94.11 प्रतिशत हो गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सुबह 8 बजे जारी किए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार 1 दिन में कोविड-19 के 35,551 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 95,34,964 हो गए, वहीं 526 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,38,648 हो गई।
आंकड़ों के अनुसार देश में 89,73,373 लोगों के संक्रमणमुक्त होने के साथ ही मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 94.11 प्रतिशत हो गई, वहीं कोविड-19 से मृत्यु दर 1.45 प्रतिशत है। देश में अब भी उपचाराधीन लोगों की संख्या 5 लाख से कम है। देश में अभी 4,22,943 लोगों का कोरोनावायरस का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 4.44 प्रतिशत है।
 
भारत में 7 अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और 5 सितंबर को 40 लाख के पार चली गई थी, वहीं कुल मामले 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे।
 
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार 2 दिसंबर तक 14,35,57,647 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई जिनमें से 11,11,698 नमूनों का परीक्षण बुधवार को किया गया। (भाषा)
ये भी पढ़ें
Fact Check: क्या मोदी सरकार ने हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर ‘महाराणा प्रताप एक्सप्रेशन’ किया? जानिए सच