शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Corona cases cross 66 lakhs in country, active cases number 9.42 lakhs
Written By
Last Updated : सोमवार, 5 अक्टूबर 2020 (01:11 IST)

देश में कोरोना के मामले 66 लाख के पार, एक्टिव केस की संख्या 9.42 लाख

देश में कोरोना के मामले 66 लाख के पार, एक्टिव केस की संख्या 9.42 लाख - Corona cases cross 66 lakhs in country, active cases number 9.42 lakhs
नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार बढ़ोतरी से संक्रमितों का आंकड़ा रविवार देर रात 66 लाख को पार कर गया और चिंता की बात यह है कि फिर से सक्रिय मामलों में वृद्धि दर्ज की गई है, जो 9.40 लाख से अधिक हो गए हैं।
 
विभिन्न राज्यों से प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक आज देर रात तक 66,960 नए मामले सामने आए जिससे संक्रमितों की संख्या 66,14,373 हो गई है। इस दौरान 772 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 1,02,584 हो गई। 
राहत की बात यह है कि देश में नए मामलों की तुलना में कोरोना की महामारी से निजात पाने वालों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है। इस दौरान 60,279 और लोगों के स्वस्थ होने से रोग मुक्त लोगों की संख्या 55,67,015 हो गई है। देश में कोरोना संक्रमण के सक्रिय मामलों में आज 5,061 की वृद्धि होने के साथ ही 9,42,686 पर पहुंच गए हैं। 
 
महाराष्ट्र 2,55,281 सक्रिय मामलों के साथ शीर्ष पर है। कर्नाटक 1 लाख से अधिक 1,15,574 मामलों के साथ दूसरे स्थान पर है जबकि केरल 84,497 सक्रिय मामलों के साथ तीसरे स्थान पर है।
कोरोना महामारी से सबसे अधिक प्रभावित महाराष्ट्र में संक्रमण के 13,702 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 14,43,409 पहुंच गई। राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान नए मामलों की तुलना में स्वस्थ हुए लोगों की संख्या में वृद्धि दर्ज की गई जिसके कारण सक्रिय मामलों में कमी आई है। सक्रिय मामलों की संख्या 2,827 और घटकर 2,55,281 रह गई।
 
इस दौरान 15,048 और मरीजों के स्वस्थ होने से संक्रमण से मुक्ति पाने वालों की संख्या 11,49,603 हो गई है तथा 326 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 38,084 हो गई है। राज्य में मरीजों के स्वस्थ होने की दर बढ़कर 79.64 फीसदी पहुंच गई है, वहीं मृत्यु दर महज 2.63 प्रतिशत है। (वार्ता)