रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Bollywood actor Amitabh Bachchan deleted the tweet after criticism
Written By
Last Modified: सोमवार, 23 मार्च 2020 (22:06 IST)

Corona virus : बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन ने आलोचना के बाद ट्वीट डिलीट किया

Corona virus : बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन ने आलोचना के बाद ट्वीट डिलीट किया - Bollywood actor Amitabh Bachchan deleted the tweet after criticism
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन की उनकी एक ट्वीट के लिए काफी आलोचना हो रही है। बच्चन ने अपने इस ट्वीट में दावा किया था कि रविवार को 'जनता कर्फ्यू' के दौरान ताली और शंख बजाने से होने वाले कंपन से कोरोना वायरस (Corona virus) का प्रभाव कम हो जाएगा या नष्ट हो जाएगा, क्योंकि यह 'अमावस्या' का दिन है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वैश्विक स्वास्थ्य संकट के दौरान जरूरी सेवाएं मुहैया कराने वालों का आभार जताने के लिए ताली बजाने या थाली बजाने की अपील की थी। इसकी गलत व्याख्या करते हुए कई फेक न्यूज आई थीं। इसी कड़ी में बच्चन का ट्वीट आया था।

77 साल के अभिनेता ने अपने इस ट्वीट को अब डिलीट कर दिया है। इसमें उन्होंने कहा था कि एक राय दी गई कि 22 मार्च को शाम 5 बजे ‘अमावस्या’ के दिन वायरस बैक्टीरिया की बुरी ताकतें अपने चरम पर होती हैं। शंख बजाने से होने वाले कंपन से वायरस का प्रभाव कम हो जाता है या नष्ट हो जाता है, क्योंकि चांद नए ‘नक्षत्र’ रेवती की ओर जाता है।

बच्चन ने अपना यह ट्वीट अपनी फोटो के साथ पोस्ट किया था और इसके साथ 3 प्रश्नवाचक चिन्ह लगाए थे। इस वजह से कई लोगों को हैरानी हुई कि क्या अभिनेता अपनी राय साझा कर रहे हैं या सोशल मीडिया पर चल रहे मत पर सवाल कर रहे हैं?

बहरहाल, सोशल मीडिया का इस्तेमाल करने वालों ने गैर तथ्यात्मक बात पोस्ट करने के लिए उनकी आलोचना की। सबसे पहले, गीतकार वरुण ग्रोवर ने बच्चन की आलोचना की और कहा कि इस मुश्किल वक्त में अभिनेता को और जिम्मेदार होना चाहिए।
ये भी पढ़ें
इंदौर में Corona सूचनाओं के लिए कॉल सेंटर स्थापित