• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Akhilesh Yadav Corona positive
Written By
Last Updated : बुधवार, 14 अप्रैल 2021 (10:51 IST)

बड़ी खबर, सपा प्रमुख अखिलेश यादव कोरोनावायरस से संक्रमित

CoronaVirus
लखनऊ। उत्तरप्रदेश में कोरोनावायरस का कहर तेजी से बढ़ रहा है। यहां महाराष्ट्र के बाद सबसे ज्यादा नए मरीज मिल रहे हैं।  इस बीच समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव कोविड-19 से संक्रमित हो गए हैं।
 
अखिलेश ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा, ‘अभी-अभी मेरी कोविड-19 जांच की रिपोर्ट आई है। मैं संक्रमित हो गया हूं। मैंने अपने आपको सबसे अलग कर लिया है और घर पर ही उपचार शुरू हो गया है।‘
 
उन्होंने इसी ट्वीट में कहा, ‘पिछले कुछ दिनों में जो लोग मेरे संपर्क में आये हैं, उन सबसे विनम्र आग्रह है कि वे भी जांच करा लें। उन सभी से कुछ दिनों तक पृथक-वास में रहने की विनती भी है।‘
 
उल्लेखनीय है कि उत्तरप्रदेश में CM ऑफिस में प्रमुख सचिव एसपी गोयल, सचिव अमित सिंह और ओएसडी अभिषेक कौशिक कोरोना पॉजिटिव आए थे। अधिकारियों के कोरोना संक्रमित होने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खुद को आइसोलेट कर लिया था। 
ये भी पढ़ें
Live Updates :24 घंटे में कोविड-19 के 1,84,372 नए मामले, 1,027 की मौत