शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. अमेरिका में Covid 19 से 5.63 लाख से अधिक लोगों की मौत, 3.13 करोड़ से अधिक संक्रमित
Written By
Last Updated : बुधवार, 14 अप्रैल 2021 (09:57 IST)

अमेरिका में Covid 19 से 5.63 लाख से अधिक लोगों की मौत, 3.13 करोड़ से अधिक संक्रमित

Corona virus | अमेरिका में Covid 19 से 5.63 लाख से अधिक लोगों की मौत, 3.13 करोड़ से अधिक संक्रमित
वॉशिंगटन। वैश्विक महामारी कोरोनावायरस (कोविड-19) से गंभीर रूप से जूझ रहे अमेरिका में इसके संक्रमण से अब तक 5.63 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।

 
अमेरिका में यह महामारी विकराल रूप ले चुकी है और अब तक 3.13 करोड़ से अधिक लोग इससे संक्रमित हो चुके हैं। अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (सीएसएसई) की ओर से जारी किए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक अमेरिका में कोरोना से मरने वालों की संख्या 5,63,428 पहुंच गई है जबकि संक्रमितों की संख्या 3,13,44,324 हो गई है।
 
अमेरिका का न्यूयॉर्क, न्यूजर्सी और कैलिफोर्निया प्रांत कोरोना से सबसे बुरी तरह प्रभावित है। अकेले न्यूयॉर्क में कोरोना संक्रमण के कारण 51,258 लोगों की मौत हुई है। न्यूजर्सी में अब तक 24,945 लोगों की इस महामारी के कारण मौत हो चुकी है। कैलिफोर्निया में कोविड-19 से अब तक 60,541 लोगों की मौत हो चुकी है।

 
टेक्सास में इसके कारण 49,289 लोग अब तक अपनी जान गंवा चुके हैं जबकि फ्लोरिडा में कोविड-19 से 34,120 लोगों की जान गई है। इसके अलावा इलिनॉयस में 23,826, मिशीगन में 17,657, मैसाचुसेट्स में 17,413 जबकि पेंसिल्वेनिया में कोरोना से 25,451 लोगों की मौत हुई है। गौरतलब है कि देश में कोरोना टीकाकरण का अभियान भी बड़े पैमाने पर चल रहा है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
मायावती बोलीं, पलायन कर रहे श्रमिकों के रहने और खाने की मुफ्त व्यवस्था करे सरकार