शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. CoronaVirus live updates
Written By
Last Updated : बुधवार, 14 अप्रैल 2021 (22:53 IST)

Live Updates :गुजरात में रिकॉर्ड 7410 नए मामले, 25,000 रेमडेसिविर इंजेक्शन UP भेजे

Live Updates :गुजरात में रिकॉर्ड 7410 नए मामले, 25,000 रेमडेसिविर इंजेक्शन UP भेजे - CoronaVirus live updates
नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस (CoronaVirus) महामारी के प्रकोप का दूसरा दौर काफी तेजी से बढ़ता जा 
रहा है। पिछले 24 घंटों के दौरान 1.84 लाख से अधिक नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों का आंकड़ा 1.38 करोड़ के पार पहुंच गया है। कोविड-19 से जुड़ी हर जानकारी... 

10:50 PM, 14th Apr
- गुजरात में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 7,410 नए मामले सामने आए हैं। 2,642 लोग डिस्चार्ज हुए और 73 लोगों की मृत्यु दर्ज की गई। गुजरात सरकार ने 25,000 रेमडेसिविर इंजेक्शन उत्तरप्रदेश भेजे। 
- भोपाल में 1637 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। 6500 सेंपल की जांच की गई। कोरोना से 8 लोगों की मृत्यु हुई।

02:05 PM, 14th Apr
-सीबीएसई 12वीं बोर्ड की परीक्षा फिलहाल टाली गई और उस पर 1 जून को फैसला लिया जाएगा, दसवीं बोर्ड की परीक्षा रद्द कर दी है।

-केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा, कक्षा 10वीं के स्टूडेंट्स को इंटरनल असेसमेंट के आधार पर अगली कक्षा में प्रवेश दिया जाएगा। अगर कोई छात्र संतुष्‍ट नहीं है तो स्थिति सामान्य होने पर परीक्षा में शामिल हो सकता है।

01:49 PM, 14th Apr
-उत्तर प्रदेश के वाराणसी में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए श्री विश्वनाथ मंदिर एवं अन्नपूर्णा मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए संक्रमित न पाए जाने की तीन दिन पहले की आरटी पीसीआर जांच रिपोर्ट दिखाना अनिवार्य कर दिया गया है।
-जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने कहा कि जिले में कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए देश विदेश से आने वाले लोगों से अपील है कि बहुत आवश्यक न हो तो वाराणसी न आएं।

01:37 PM, 14th Apr
-दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने बुधवार को कहा कि उनकी जांच में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है।
-इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उनके संपर्क में आए लोगों को कोविड जांच करानी चाहिए और आवश्यक सावधानी बरतनी चाहिए।
-मंत्री को पिछले बुधवार को कोविड-19 रोधी टीके की पहली खुराक दी गई थी।

01:30 PM, 14th Apr
-सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर कहा, ‘शुरुआती लक्षण दिखने पर मैंने कोविड की जांच कराई और मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मैं सेल्फ आइसोलेशन में हूं और चिकित्सकों के परामर्श का पूर्णतः पालन कर रहा हूं। सभी कार्य वर्चुअली संपादित कर रहा हूं।‘
-एक अन्य ट्वीट में योगी ने कहा ‍कि प्रदेश सरकार की सभी गतिविधियां सामान्य रूप से संचालित हो रही हैं। इस बीच जो लोग भी मेरे संपर्क में आएं हैं वह अपनी जांच अवश्य करा लें और एहतियात बरतें।


12:46 PM, 14th Apr
-मध्यप्रदेश के भिंड विधायक संजीव सिंह संजू कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
-भिंड विधायक संजू प्रदेश के राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया द्वारा बीते दिनों प्रशासन एवं पुलिस अधिकारियों की बैठक में शामिल हुए थे। इस बैठक में कोरोना महामारी की रोकथाम को लेकर किए जा रहे उपायों पर चर्चा की गई थी।
-इसके बाद तबीयत बिगड़ने पर आज विधायक संजीव सिंह ने जांच कराई तो वह कोरोना पॉजिटिव पाए गए।
-इसकी जानकारी लगने के बाद बैठक में शामिल अधिकांश अधिकारियों ने खुद को क्वारंटाइन कर लिया है।

11:33 AM, 14th Apr
-माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा आयोजित हाईस्कूल / हायर सेकेण्डरी / हायर सेकेण्डरी व्यावसायिक / डिप्लोमा इन प्री-स्कूल एजूकेशन / शारीरिक प्रशिक्षण पत्रोपाधि परीक्षाएं दिनांक 30 अप्रैल 2021 एवं 01 मई 2021 से प्रारंभ होने वाली परीक्षाएं 1 माह के लिए स्थगित की जाती है।
-यह परीक्षायें अब माह जून 2021 के प्रथम सप्ताह से प्रारंभ की जाकर अंतिम सप्ताह तक सम्पन्न कराई जायेंगी।
 

11:28 AM, 14th Apr
-उत्तर प्रदेश के नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन भी कोविड-19 संक्रमण की जद में आ गए हैं।
-टंडन ने बुधवार को ट्वीट कर कहा, ‘कोविड के प्रारम्भिक लक्षण दिखने पर मैंने अपनी जाँच कराई, जिसकी रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है। डाक्टरों की सलाह पर मैंने स्वयं को घर पर ही पृथकवास में रख लिया है।‘

10:55 AM, 14th Apr
-समाजवादी पार्टी अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव कोविड-19 से संक्रमित हो गए हैं।
-अखिलेश ने ट्वीट कर कहा, ‘अभी-अभी मेरी कोविड-19 जांच की रिपोर्ट आई है। मैं संक्रमित हो गया हूं। मैंने अपने आपको सबसे अलग कर लिया है और घर पर ही उपचार शुरू हो गया है।‘
 

10:33 AM, 14th Apr
-देश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 1,84,372 नए मामले सामने आने से कुल मामले बढ़कर हुए 1,38,73,825 हुए, 1,027 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 1,72,085 हुई।
-देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या अभी 13,65,704 है, अब तक 1,23,36,036 लोग ठीक हो चुके।

07:55 AM, 14th Apr
-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को सभी राज्यों के राज्यपालों के बैठक करेंगे। उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडु भी इस बैठक में शामिल होंगे।
-इससे पहले 8 अप्रैल को पीएम मोदी ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ भी बैठक की थी। तब पीएम ने सभी राज्यों के गवर्नर को भी कोरोना के खिलाफ मुहिम में शामिल करने की बात कही थी।


07:34 AM, 14th Apr
-विभिन्न राज्यों से मंगलवार देर रात तक प्राप्त आंकड़ों के अनुसार इस दौरान देश में 1,85,104 नए मामले दर्ज किए गए। 82,231 मरीज स्वस्थ हुए हैं।
-संक्रमितों की कुल संख्या एक करोड़ 38 लाख 71 हजार 321 हो गई, अब तक 1,23,32,688 मरीज कोरोनामुक्त भी हो चुके हैं।
-इस दौरान सक्रिय मामले 96,169 और बढ़कर 13,60,867 हो गए हैं। इसी अवधि में 1,026 और मरीजों की मौत के साथ इस बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,72,115 हो गई है।
-देश में रिकवरी दर घटकर 88.90 फीसदी और सक्रिय मामलों की दर बढ़कर 9.81 प्रतिशत हो गया है, जबकि मृत्युदर घटकर 1.24 फीसदी रह गई है।

07:32 AM, 14th Apr
-महाराष्ट्र सरकार ने हालात पर गौर करते हुए 14 अप्रैल रात आठ बजे से 15 दिनों का राज्यव्यापी कर्फ्यू लगाने की घोषणा की है। 
-कोरोना वायरस के मामलों पर रोक लगाने से जुड़े दिशानिर्देशों के तहत बुधवार शाम से राज्य में फिल्मों, टीवी सीरियलों एवं विज्ञापनों की शूटिंग स्थगित रहेगी।

07:32 AM, 14th Apr
-महाराष्ट्र कोरोना के सक्रिय मामलों में शीर्ष पर है और राज्य में सक्रिय मामलों में 28,296 की और वृद्धि होने से इनकी संख्या आज बढ़ कर 5,93,042 तक पहुंच गई जो पूरे देश में सर्वाधिक है।
-इस दौरान राज्य में इस दौरान संक्रमण के सर्वाधिक 60,212 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 35 लाख के पार 35,19,208 पहुंच गई है।